December 24, 2024

खेलो इंडिया यूथ गेम्स टॉर्च (मशाल) रैली का रतलाम में हुआ आत्मीय स्वागत

thumbnail (2)

विधायक श्री मकवाना, महापौर श्री पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन को लेकर संपूर्ण प्रदेश में खेल वातावरण तैयार करने तथा खेलों में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने एवं युवा खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जिलो में पहुंच रही टॉर्च मशाल रैली गुरुवार को रतलाम पहुंची।

विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े एवं खेल प्रेमियों ने विशाल रैली का आत्मीय अभिनंदन किया।

रतलाम में खेल जागृति के इस अभिनव पहल के स्वागत के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलो इंडिया मात्र एक आयोजन नहीं बल्कि एक आंदोलन है । सरकार द्वारा खेलों को पूरा महत्व दिया जा रहा है। खेलों के वृहद आयोजनों से ओलंपिक में देश के अच्छे प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही हैं।

श्री काश्यप ने कहा कि हमारे देश में खेलों के क्षेत्र में असीमित प्रतिभाएं हैं । शासन का प्रयास है कि कोई भी प्रतिभा अपने सर्वश्रेष्ठ से वंचित नहीं रहे। अपने देश का नाम रोशन करें इसलिए खेलो इंडिया जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। खेल जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे रतलाम में भी कई सारी प्रतिभाएं हैं जो निश्चित रूप से आगे चलकर शहर का नाम और जिले का नाम रोशन करेंगी।

रतलाम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
खेलो इंडिया आयोजन के अंतर्गत झाबुआ से टॉर्च मशाल का रतलाम में प्रवेश हुआ। रतलाम सीमा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मशाल का स्वागत किया गया। रतलाम जिला मुख्यालय पर मशाल का स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में स्वागत किया गया। यहां रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल एवं जनप्रतिनिधियों ने मशाल थामकर खेल जागृति के इस अभियान का रतलामवासियों की ओर से अभिनंदन किया। मशाल रैली को यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, कॉलेज रोड एवं नगर निगम होते हुए नेहरू स्टेडियम, पोलो ग्राउंड पर पहुंची। नेहरू स्टेडियम पर मशाल का स्वागत अभिवादन किया गया। इसके साथ ही खेलो इंडिया अभियान में मध्यप्रदेश की ओर से सहभागिता करने वाले खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा एथलीट एवं हितेश खो-खो खिलाड़ी को विधायक श्री काश्यप द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर किया अभिवादन
नेहरू स्टेडियम पर विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जितेंद्र धूलिया, आर.सी. तिवारी, जन अभियान परिषद् के रत्नेश विजयवर्गीय एवं संबंधित अधिकारी, खेलप्रेमी एवं नागरिकगण ने मानव श्रृंखला एवं दीप श्रंखला बनाकर मशाल रैली को सार्थक बनाया। आकर्षक दीपों की श्रंखला से खेलों के प्रति जन मानस का जुड़ाव और खेलों में आम जनता की सहभागिता को प्रदर्शित किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds