December 24, 2024

सेंव, सोना और साड़ी की तर्ज पर देश में पहचाने जाने लगा है खेल चेतना मेला – प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी

mukesh

प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच है खेल चेतना मेला – एसपी अभिषेक तिवारी

खेल चेतना मेला में पुरस्कार पाकर खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे

रतलाम,10जनवरी(इ खबर टुडे)। 23वें खेल चेतना मेला की शुरूआत के बाद अब परिणाम भी सामने आने लगे है। विजेता खिलाड़ियों को मैदान पर अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किये जाने पर खिलाड़ियों के चेहरे भी खिल उठे है।

खेल चेतना मेला के दूसरे दिन शहर के कॉलेज ग्राउण्ड पर एथलेटिक्स खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी द्वारा पुरूस्कार वितरित किया गया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने खिलाड़ियों कों संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से रतलाम की सेंव, सोना और साड़ी देशभर में प्रसिद्ध है, उसी तर्ज पर अब खेल चेतना मेला भी पहचाने जाने लगा है। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा खेल चेतना मेला के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया गया है। यहाँ से खेलकर आगे बढ़े खिलाड़ी देश और प्रदेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवांवित कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि आप अपनी ऊर्जा जिस तरह से खेल में लगा रहे है उससे आपकी जीत निश्चित है। खेल से अनुशासन आता है और अनुशासन से जीवन में हर मोड़ पर तरक्की मिलती है। खेल चेतना मेला के माध्यम से आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर मंच मिला है। इसका पूरा लाभ आप उठाए।

कार्यक्रम के दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लुनिया, एथलेटिक्स के खेल संयोजक अमरीक राणा, चंद्रकांत माण्डोत, निर्मल मेहता, ओम अग्रवाल, विनोद वाधवा, प्रद्युम्न मजावदिया, डॉ पी.सी. पाटीदार आदि मंचासीन रहे।

व्हालीबॉल में हुए रोचक मुकाबले
रतलाम खेल चेतना मेला के तहत आयोजित व्हालीबॉल स्पर्धा रेल्वे खेल मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें सभी टीमों के द्वारा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। स्पर्धा की शुरूआत क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश महानकर एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, खेल संयोजक प्रकाश व्यास उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत सहसंयोजक सुभाष व्यास, किशनसिंह सोढ़ी, सोमेश राठौड़, शेखर मालवीय, सुरेश व्यास, लक्ष्मण पाठक, संजय चौहान, तपन चौधरी आदि ने किया।
व्हालीबॉल के मुकाबलों के दौरान हिमालया इन्टरनेशनल ने मॉर्निंग स्टार इन्द्रलोक नगर को, श्री गुरूतेगबहादूर स्कूल ने सांईश्री इन्टरनेशनल को और रेल्वे स्कूल ने मॉर्निंग स्टार, जावरा रोड़ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

बेडमिंटन– बेडमिंटन के मुकाबलों में बालिका जूनियर वर्ग में बोधी स्कूल ने संत नामदेव स्कूल को, सेंट जोसफ ने डेफोडिल को, गुरू तेगबहादूर स्कूल ने आयशा स्कूल को, इलाईट ग्लोबल ने स्कॉलर्स को हराया।

बालिका सीनियर वर्ग में रेल्वे उ.मा.विद्यालय ने सांई श्री इंटरनेशनल स्कूल को हराया। बालक जूनियर वर्ग में सेंट जोसफ ने निर्मला कान्वेंट को, बोधी स्कूल ने नाहर कान्वेंट को, रतलाम पब्लिक ने सरस्वती शिशु मंदिर को, सेंट जोसफ ने रतलाम पब्लिक स्कूल को, रेल्वे उ.मा.विद्यालय ने स्कालर्स को, मॉर्निंग स्टार ने मदर टैरेसा ने, मॉर्निंग स्टार ने गुरू तेगबहादूर को, एलिट इन्टरनेशनल ने बोधी को, गुरू तेगबहादूर ने गोधरा पैराडाईस को हराया।
बालक सीनियर वर्ग में निर्मला कान्वेंट ने संस्कृति एकेडमी को, रेल्वे उ.मा.विद्यालय ने सांई श्री को हराया।

कबड्डी – कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सेफायर ने समता शिक्षा निकेतन को, नाहर ग्लोबल ने जैन विद्या निकेतन को, नोबल एकेडमी ने संस्कृति एकेडमी को हराया।

जूनियर वर्ग क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में नाहर ग्लोबल ने जैन विद्या निकेतन को, हिमालया ने सांईश्री इन्टरनेशनल को, बोधी ने समता शिक्षा निकेतन को, जैन बालक ने गुरू तेगबहादूर स्कूल को हराया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में नोबल स्कूल, गुरू तेगबहादूर, मॉर्निंग स्टार, गुरू रामदास, हिमलाया इन्टरनेशनल, संत मीरा कान्वेंट, नाहर ग्लोबल और सेफायर ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश् किया।

मैच के दौरान खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, अशोक व्यास, विजय रावल, जगदीश पानौला, पृथ्वीराजसिंह राठौर, राहुल वर्मा, महेन्द्र शुक्ला, गणेश भदौरिया, विरेन्द्र गुर्जर, हिम्मतसिंह पंवार, देवेन्द्रप्रताप सिंह, नरेन्द्र चौधरी, निमित शर्मा, प्रज्जवल धाकड़ और अशोक धाकड़ मौजूद रहे।

योगा – बालिका वर्ग के मुकाबलों में एलाईट ग्लोबल की भव्या राठौर, समता शिक्षा निकेतन की माही एवं स्तुति, सांईश्री की हिरल, श्री गुरू तेगबहादूर एकेडमी की अनन्या, अग्रवाल विद्या मंदिर की यशस्वी एवं दिव्यांशी, मॉर्निंग स्टार की हिमांशी, सेंट जोसफ की खुशी और नाहर ग्लोबल की वीणा फाईनल में पहुँची।

बालक वर्ग में सांई श्री इंटरनेशनल के अंश, सेंट जोसफ के धैर्य, गुरू तेगबहादूर के उत्कर्ष, शंशाक, केशव एवं सानिध्य, मॉर्निंग स्टार के मोहित, अली, न्यू तैय्यबीया स्कूल के अली असगर, मुश्तंशीर एवं मुर्तजा निर्णायक दौर में पहुँचे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds