कलेक्टर सूर्यवंशी फिर उतरे सड़कों पर,हाट की चौकी क्षेत्र में हटवाए अतिक्रमण(देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सड़कों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के अभियान में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी आज फिर सड़कों पर उतर गए। कलेक्टर ने आबकारी चौराहे से हाट की चौकी तक और उससे भी आगे तक पैदल भ्रमण किया और कई अतिक्रमण हटवाए। कई गुमटीधारियों को गुमटियां हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। उन्होने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी को जमकर लताड लगाई।
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी मंगलवार शाम करीब साढे तीन बजे अचानक आबकारी चौराहे पर पंहुचे और पूरे इलाके का पैदल निरीक्षण प्रारंभ कर दिया। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भïट्ट,सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल समेत नगर निगम के कई अधिकारी भी कलेक्टर के साथ थे। कलेक्टर ने हाटरोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए कई अतिक्रमण हटवाए। हाटरोड से पैदल चलते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी आगे तक गए।
कलेक्टर ने इस दौरान सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होने सड़क किनारे की नालियों और हाट की चौकी इलाके से निकलने वाले नाले का भी निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था में गडबडी मिलने पर नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी एपी सिंह को जमकर फटकार लगाई। करीब एक घण्टे तक पैदल निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर वहां से रवाना हो गए।
अध्यक्ष महेंद्र कटारिया मौके पर पहुंचे
हॉट रोड पर चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम में छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है छोटे दुकानदारों के समर्थन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया मौके पर पहुंचे। कलेक्टर महोदय एवं निगमायुक्त से चर्चा की एवं सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई की मांग की। शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान दिया जाए।