November 16, 2024

Terror Attack : पंजाब के तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हमला, पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को बनाया निशाना, हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ

तरनतारन,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को मामूली नुकसान हुआ है। यह हमला रात एक बजे के करीब हुआ। बताया जाता है कि पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को निशाना बनाकर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हमले में बिल्डिंग के शीशे टूट गए।हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ मन जा रहा है और इसमें पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की भूमिका भी बताई जा रही है। तरनतारन बॉर्डर से सटा होने के कारण पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला माना जाता है। इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जांच की जा रही है।

पंजाब के DGP गौरव यादव तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। प्रथम दृष्टि से RPG हमला लग रहा है।

बता दें कि इससे पहले इसी साल मई महीने में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट से हमला हुआ था। मोहाली के सेक्टर 77 में इंटेलिजेंस विंग हेडक्वार्टर की बिल्डिंग की एक फ्लोर को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। बाद में पुलिस ने इस हमले में शामिल आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया था।

You may have missed