Crime news : पार्किंग विवाद में मेरिज गार्डन के बाहर पार्षद को चाकू मारा
उज्जैन,09 दिसम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। मेरिज गार्डन के बाहर वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद सुशील पिता शेखर श्रीवास 24 वर्ष निवासी सुदामा नगर को कुछ बदमाशों ने एकमत होकर पेट में चाकू मार दिया।घायल पार्षद को उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन अस्पताल लेकर पहुंचे थे।जिला अस्पताल से घायल पार्षद को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
गुरूवार रात को पार्षद सुशील अपनी कार से जीवाजीगंज थाना अंतर्गत खाक चौक पर स्थित मेरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।यहां जाने के दौरान मेरिज गार्डन के सामने ही उनकी एवं अन्य की कार आमने सामने हो गई। कार पीछे लेने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।विवाद के बाद पार्षद अपनी कार सड़क पर ही खडी कर मेरिज गार्डन में विवाह समारोह में शामिल होने चले गए।आधे घंटे बाद जब वे बाहर आए तो आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उनके साथ विवाद करते हुए मारपीट की और यूवकों में से एक ने उन्हे चाकू मार दिया।
आरोपी युवक घटना को बड़़ा रूप देते इसी दौरान विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन एवं उनके सुरक्षा गार्ड ने बीच बचाव किया और घायल पार्षद को अपने वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।यहां पार्षद का उपचार किया गया। घायल पार्षद को जिला अस्पताल से फ्रीगंज के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पार्षद की हालत ठीक नहीं होने से पुलिस रात में उनके बयान नहीं ले पाई थी। थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार शुक्रवार को पार्षद के बयान होने और घटनास्थल के सीसी टीवी फूटेज के आधार पर 5 नामजद आरोपियों एवं अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है।आरोपियों को पकडने के लिए दबिश दी जा रही है।
महापौर एवं पार्षदों ने आईजी से मुलाकात की
पार्षद सुशील पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुलाकात की । महापौर ने शहर में बढ़ते अपराध को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने के लिए चर्चा की । महापौर एवं निगम सभापति ने शहर में बीते दिनों हुई अपराधिक घटना कार्तिक मेले में युवक की हत्या, वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद सुशील श्रीवास के साथ एवं तिरुपति डायमंड हिल्स कॉलोनी में युवती के साथ हुई घटना का संज्ञान कराया कराते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है। शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि उनमे पुलिस प्रशासन का खौफ बना रहें। आई जी श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि शहर में बढ़ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में हो रहे घटनाक्रम के विषय में संज्ञान लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।