गणतत्र दिवस समारोह के लिए दायित्व निर्धारित
रतलाम 14 जनवरी (इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस 26जनवरी को जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए दायित्व का निर्धारण किया गया है।
कार्यक्रम संबंधी संपूर्ण व्यवस्था के संचालन हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे को बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था,पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति निर्णायक दल को नियत स्थान पर बैठाने की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण एवं तहसीलदार व्दारा की जाएगी। मुख्य अतिथि को समारोह स्थल तक लाने का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक का होगा। संास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्यक्रम का चयन अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर सुनील झा,अधीक्षक भू अभिलेख डा.ममता खेडे एवं जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा करेंगे जिसका पर्यवेक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह व्दारा किया जाएगा। झांकियों को मुख्य समारोह स्थल पर निकलवाने का दायित्व परियोजना अधिकारी डूडा एस.कुमार का होगा।
कार्यक्रम स्थल की सफाई,सीसी टीवी कैमरा लगाने,बैठक,पेयजल आदि की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम सोमनाथ झारिया की होगी। श्री झारिया शाम को आयोजन होने वाले भारत पर्व के लिए नोडल अधिकारी भी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था को अंतिम रूप देना तथा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का दायित्व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग का होगा। विद्यार्थियों को मिठाई वितरण सीएमएचओ से परीक्षण उपरांत कराने का दायित्व जिला आबकारी अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी का होगा। समारोह स्थल एवं पूर्वाभ्यास तथा प्रभात फेरी में एम्बुलेंस मय स्टाफ एवं चिकित्सा संसाधनों के करने का दायित्व सीएमएचओ का रहेगा। प्रभातफेरी एवं विद्यार्थियों के आयोजनो का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी का होगा। परेड व्यवस्था रक्षित निरीक्षक व्दारा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विद्युत कनेक्शन व्यवस्थित करने का दायित्व अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल का रहेगा। प्रभातफेरी के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को थाना प्रभारी यातायात व्दारा व्यवस्थित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य दायित्व प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक शाखा व्दारा निभाए जाएंगे।