November 24, 2024

राजापुरा माताजी पर अनियंत्रित ट्रक ने मचाया कोहराम

ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत,14 घायल

रतलाम,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर बाजना रोड स्थित राजापुरा माताजी पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौदह लोग घायल हो गए,जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सांसद विधायक महापौर समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी जिला चिकित्सालय पंहुच गए थे।
यह घटना दोपहर करीब तीन बजे  की है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के सीमेन्ट पोल लेकर बाजना जा रहे ट्रक क्र. एसपी 09-एचएस-2469 के ब्रेक माताजी घाट पर अचानक फेल हो गए। ट्रक चालक ने अपने ट्रक को माही नदी के पुल की तरफ जाने की बजाय गढखंखाई माता मन्दिर की तरफ मोड दिया। चूंकि इस क्षेत्र में तीखा ढलान है और ट्रक के ब्रैक फेल हो चुके थे,इसलिए ट्रक पूरी तरह अनियंत्रित हो गया। इस ट्रक ने माता जी मन्दिर के सामने स्थित दुकानों और वहां मौजूद लोगों को रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक   यह अनियंत्रित ट्रक सबसे पहले रास्ते में खडे  एक मैजिक वाहन से टकराया,इसके बाद एक मकान में जा घुसा। इस दौरान ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में t4 t2 t3ले लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम इस प्रकार है-मुकेश पिता जीवणा 28,बाबू पिता केहरिंग 70 तथा सूरता पिता हकरु 09 सभी निवासी ग्राम चीकनी। इस हादसे में कुल चौदह लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों के नाम इस प्रकार है- संजूबाई पति राकेश 25 ,राजू बाई पिता राकेश 01,कलाबाई पति भेरु डोडीयार 25,पूजा पुत्री भेरु 06, मुकेश पिता हुकला 12,डोलीबाई पति बाबू झोडीया 60,खत्रु पिता जीवणा 50,गेरुबाई पति गीता 30,तथा प्यारी बाई पति सेवाराम 35 सभी निवासी ग्राम चीकनी एवं कालीबाई पति रामा डामोर 40 नि.राजापुरा माताजी,प्रवीण पिता मनिया 35 नि.शिवजी का टापरा,मनीष पिता राकेश झोडीया 02 नि.देवीपाडा,तेलीबाई पति हूरजी 60 तथा सीताबाई पति मांगीलाल 45 नि.देवीपाडा। कुल चौदह घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शिवगढ पुलिस ने अज्ञात ट्रकचालक के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
जनप्रतिनिधि पंहुचे अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतलाम झाबुआ सांसद दिलीपसिंह भूरिया,महापौर डॉ.सुनीता यार्दे,विधायक चैतन्य काश्यप सैलाना विधायक संगीता चारेल,मण्डी अध्यक्ष,एसडीएम सुनील झा समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी अस्पताल पंहुच गए थे।

You may have missed