हमारा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस जीवन पर कई सारी जिंदगियां निर्भर करती हैं,इसलिए अपने पास एक अच्छी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होना जरूरी है
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरंस संपर्क मीट
रतलाम, 22मई(इ खबर टुडे)।हमारे लिए हमारा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस जीवन पर कई सारी जिंदगियां निर्भर करती हैं। उसी विषय पर आज भारती एक्सा लाइफ इंश्योरंस संपर्क मीट के दौरान स्ट्रेटेजी मैनेजर-दीपक जी शर्मा ने कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर सीनियर ब्रांच मैनेजर-सुदीप टाक ने अपने उद्बोधन में कहा क्यों है जरूरत जीवन बीमा की ???जिंदगी में कई बार अपनी गलती या कई बार किसी और की गलती की वजह से भी हम परेशानी में फंस जाते हैं। ऐसे में अगर आपका परिवार आपके ऊपर आश्रित है तो उन्हें बड़ी परेशानी होगी। आपके जाने के बाद उन्हें खाने-पीने, पढ़ाई आदि के लिए मोहताज न होना पड़े इसके लिए बीमा जरूरी है। किसी भी अनहोनी की स्थिति में जीवन बीमा आपके परिवार के बहुत काम आ सकता है। ऐसे में किसी भी दुर्घटना होने से पहले इसे खरीद लेना जरूरी होता है। इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि आप अपने पास एक अच्छी सी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर रखें।
सीनियर ब्रांच मैनेजर- सुदीप टाक ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरंस कंपनी की लोकप्रियता के साथ बताया कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक फाइनेंशियल सुरक्षा है जो एमरजेंसी के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति को जीवन बीमा प्रदान करती है.
अनिश्चितता बिना बताए कभी भी आ सकती हैं ,ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ही काम आती है. भारत में सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से आपको एक टैक्स फ्री, गारंटी इनकम ,एजुकेशन तथा रिटायर्मेंट के लिए विकल्प प्राप्त होते हैं ।
इनके साथ ही, समाचारों के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले भी बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों ने हमें कोविड-19 की चौथी लहर की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी है. तैयार और सतर्क रहने का आदर्श और सुरक्षित तरीका है कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करें और साथ ही लाइफ इंश्योरेंस प्लान भी खरीदें.
सीनियर ब्रांच मैनेजर-सुदीप टाक ने कहा कि किसी व्यक्ति को लाइफ इंश्योरेंस यह उचित सलाह देना भी समाज सेवा का एक रूप है, ये सेवा उस व्यक्ति के ना रहने पर उसके परिवार की कई परेशानियों को हल कर सकती है।
इस अवसर पर भारती एक्सा लाइफ इंश्योरंस वरिष्ठ कर्मचारी हर्षिता श्रीमाल,मेघा सोनी,सचिन पुंडलिक और बीमा क्षेत्र में सफलता के शिखर को छूने वाले कर्मचारी मौजूद थे।