November 23, 2024

उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित

रतलाम,19 मई(इ खबर टुडे)।उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को निरस्‍त, डायवर्ट, रीशेड्यूल तथा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:-

1.28 मई, 2022 और 4 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस

2.27 मई, 2022 और 3 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस

3.3 जून, 2022 और 10 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

4.1 जून, 2022 और 8 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

5.27 मई, 2022 और 3 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस

6.02 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस

7.04 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

8.06 जून, 2022 की ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस

डायवर्टेड ट्रेनें:

  1. 25 मई, 2022 की ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस को परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्‍ते चलाया जाएगा और खलीलाबाद एवं बस्ती स्‍टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  2. 20 मई, 2022 की ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्‍ते चलाया जाएगा और खलीलाबाद एवं बस्ती स्‍टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

रीशिड्यूल्‍ड ट्रेनें:-

  1. 25 मई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रीशेड्यूल्‍ड किया जाएगा और यह ट्रेन गोरखपुर से 120 मिनट की देरी से छूटेगी।

You may have missed