November 7, 2024

खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए मन मस्तिष्क की एकाग्रता जरूरी

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी – महापौर डा.यार्दे
17 वें खेल चेतना मेले का शुभारंभ

रतलाम 9 जनवरी  (इ खबरटुडे)। नेहरू स्टेडियम में आज 17 वें खेल चेतना मेले का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय मंत्री  थावर चंद गेहलोत ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गेहलोत ने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मन और मस्तिष्क की एकाग्रता बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्ष्,ाता करते हुए रतलाम नगर निगम की महापौर डा.सुनीता यार्दे ने कहा कि जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद की गतिविधियों में सहभागिता करना अति आवश्यक है।  इस अवसर पर खेल चेतना मेला के संरक्षक एवं जिलाधीश डा.संजय गोयल, काश्यप फाउन्डेशन के अध्यक्ष एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप मौजूद थे।
मुख्य अतिथि थावर चंद गेहलोत ने खेलों के स्तर को उपर उठाने एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने हेतु बुनियाद मजबूत करने के लिए इस प्रकार के खेल आयोजनों को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से आत्मबल,मनोबल बढता है साथ ही शारीरिक,मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। जीवन को सार्थक बनाने के लिए खेल आवश्यक है। श्री गेहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में खेल गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है और उनके मंत्रालय व्दारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकलांगों व्दारा पेरा ओलम्पिक खेलों में पदकधारियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। गत वर्ष आयोजित पेरा ओलम्पिक खेलों में भारत को तीन स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य पदक प्राप्त हुए थे। 2014 में आयोजित दृष्टिबाधितों के क्रिकेट विश्वकप में भारत विजेता रहा और उनके खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विकलांग और दृष्टिबाधितों का उल्लेख करते हुए शारीरिक रूप से संक्षम सभी बच्चों से अपेक्षा की कि वे नियमित रूप से खेलों में सहभागिता करें साथ ही परिजनों से भी उम्मीद जताई कि वे बच्चों को प्रतिदिन कम से कम एक घण्टा खेलकूद से जुडे रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
महापौर डा.सुनीता यार्दे ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से जीवन में अनुशासन आता है। डा.यार्दे ने बच्चों से आहवान किया कि उन्हें जो भी खेल अच्छा लगे वह उससे जरूर जुडे रहें। उन्होंने आयोजन के लिए फाउण्डेशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शुभारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों व्दारा खिलाडियो के व्दारा किए गए मार्चपास्ट की सलामी ली गई। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और विधिवत खेलों के शुभारंभ की घोषणा मुख्यअतिथि थावरचंद गेहलोत व्दारा की गई। इसके बाद बैडमिन्टन खिलाडी हर्षित कुमार व्दारा सभी खिलाडियों को खेल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव  मुकेश जैन व्दारा आगन्तुको का आभार किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds