सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने वाले एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
परिचितो, रिश्तेदारों ने ही फर्जी आईडी बना कर किया परेशान
रतलाम,6 जनवरी (इ खबरटुडे)। फेस बुक,व्हाट्सअप आदि सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर अपने ही लोगों पर आपत्तिजनक कमेट्स, अश्लील फोटो अपलोड कर परेशान किए जाने की शिकायते मिलने पर एसपी डॉ. आशीष ने इसे गभीरता से लिया और जांच करने के निर्देश दिए। जांच के बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों पर एक दर्जन आरोपियों के विरुध्द आईटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
मंगलवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर एसपी डॉ. आशीष ने बताया कि पिछले दिनों कई लोगों की शिकायते मिली थी। इनमें अधिकांश शिकायतकर्ता महिलाएं व युवतियां थी। ये सभी शिकायतें फेस बुक, व्हाटसएप, ई-मेल के माध्यम से परेशान करने, अश्लील फोटो डालने, आपत्तिजनक पोस्ट, कमेट्स करने, फेस बुक आईडी हेंग करने, फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर मेल करना आवेदकआवेदिकाओ के नाम, पते एवं फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बनाकर परेशान करने से संबंधित थी। शिकायतों के आधार पर एसपी डॉ आशीष ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने इस मामले में एक टीम गठित की और जांच शुरू की।
डॉ. आशीष ने बताया कि जांच में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 3, माणकचौक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 4, औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत 2 तथा जावरा शहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 3 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। डॉ.आशीष ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही हैं आरोपियों को नाम बहुत जल्द खोल दिए जाएगें।