जिपं सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 25 फरवरी को
जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 24 फरवरी को
अब मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा एक साथ होगी
रतलाम,26दिसम्बर(इ खबरटुडे)। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधन किया गया है।नवीन निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक जिले में जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा एकसाथ होगी।पूर्व में यह कार्य चरणवार होना था। नवीन कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 24 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी।इसी दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण किया जाएगा।जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 25 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे होगी।
जिले में प्रथम चरण के नाम दाखिल 29 तक होंगे
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में प्रथम चरण के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य 29 दिसम्बर तक चलेगा। द्वितीय एवं तृतीय चरण के नामनिर्देशन पत्र 31 दिसम्बर से प्राप्त किए जाएंगे। जिले के आलोट विकासखण्ड में प्रथम चरण में जबकि सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड मंे द्वितीय चरण में मतदान की प्रक्रिया होगी।तृतीय चरण में रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा विकासखण्ड में मतदान की प्रक्रिया होगी।
प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र 29 दिसंबर तक प्राप्त किये जाएंगे।नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 30 दिसंबर को होगी।अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एक जनवरी, 2015 है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन एक जनवरी,2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।
इसी प्रकार द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन और नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर को प्रातः10.30 बजे शुरू हो होगा। इसी के साथ आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा।नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी 2015 तक प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी,2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में आलोट क्षेत्र के लिए मतदान की कार्यवाही प्रथम चरण में 13 जनवरी, 2015 को होगी। जिले में बाजना तथा सैलाना में मतदान की प्रक्रिया द्वितीय चरण में 31 जनवरी, 2015 को होगी। रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा में मतदान की प्रक्रिया तृतीय चरण में 19 फरवरी, 2015 को होगी। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य कारणवश पंच और सरपंच की मतगणना मतदान केद्र पर नहीं होने की स्थिति में मतगणना अगले दिन नहीं की जाएगी। उक्त मतगणना आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की कंडिका 7 (अ) वर्णित तिथि अर्थात 24 फरवरी को की जाएगी।