November 22, 2024

Transport Nagar: ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम करने का प्रस्ताव पारित होने पर विधायक काश्यप का अभिनंदन

Transport Nagar

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम करने एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किए जाने से पाटीदार समाज हर्षित है। समाजजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होने वाले नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु सक्रिय पहल करने वाले विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर उनका आभार जताया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के प्रति भी समाजजनों ने कृतज्ञता ज्ञापित की।

आर.डी.ए. के बोर्ड ने हाल ही में अपनी बैठक में रतलाम में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर की योजना को स्वीकृति दी है। विधायक काश्यप ने इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा करने के साथ-साथ शासन को भी पत्र लिखा था। पाटीदार समाज ने किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार एवं जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार के नेतृत्व में काश्यप का शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस दौरान समाज के महामंत्री सुभाष पाटीदार, हरिराम शाह, गिरधारीलाल, गोविंदराम, लालबहादुर पटेल, प्रवीण पाटीदार वेदांत, बद्रीलाल काग, अमृत पटेल, राजेन्द्र पाटीदार, किशोर पाटीदार, आशीष पाटीदार आदि मौजूद रहे।

लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

अपने कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा आलोट की ग्राम पंचायत कलसिया के सचिव सत्यनारायण व्यास को निलंबित कर दिया गया हैं।

बताया गया है कि पंचायत सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण हेतु जारी प्रोत्साहन राशि 12000 के मान से 35 हितग्राहियों के घरों में बिना शौचालय निर्माण किए ही पोर्टल पर फर्जी जियो टैग कर 35 हितग्राहियों को 12000 के मान से कुल 4 लाख 20 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान अन्य बैंक खातों में दर्ज कर गंभीर आर्थिक अनियमितता परिलक्षित हुई है।

You may have missed