घटिया ऑडिटोरियम निर्माण पर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने इंजीनियर को लगाई फटकार
रतलाम 27 जनवरी(इ खबर टुडे) । 1 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे ऑडिटोरियम में घटिया निर्माण को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गंभीरता से लेते हुए इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम गुरुवार को जिले के सैलाना पहुंचे वहां एकलव्य आवासीय परिसर स्कूल परिसर में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे ऑडिटोरियम निर्माण का औचक निरीक्षण किया। ऑडिटोरियम के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम सख्त नाराज हुए। कलेक्टर ने तत्काल उज्जैन पदस्थ इंजीनियर श्री चौधरी को कॉल की और बोले कि इतना घटिया निर्माण कर रहे हो शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने इंजीनियर को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्वालिटी ऐसी ही बनी रही तो निलंबित हो जाओगे। कलेक्टर ने इंजीनियर को तत्काल रतलाम आने और गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर भी मौजूद थीं।