November 23, 2024

Encroachment Drive : दिन में ग्रामीणों से चर्चा के बाद शाम को चला बुलडोजर,कई अतिक्रमण हटाए सुराणा में (देखें लाइव विडीयो)

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। पलायन के अल्टीमेटम को लेकर चर्चाओं में आए जिले के गांव सुराणा में प्रशासन ने जहां दिन में ग्रामीणों से चर्चा की,वहीं शाम को गांव में किए गए अतिक्रमणों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान बडी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद था।

दोपहर में सुराणा के ग्रामीणों से चर्चा करने पंहुचे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी के समक्ष ग्रामीणों ने शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमणों का मुद्दा उठाया था। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि अतिक्रमण हटाए जाएंगे। शाम को करीब पांच बजे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एमएल आर्य की मौजूदगी में एसडीएम कृतिका भीमावत और तहसीलदार अनिता चकोटियाअन्य प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर के साथ गांव में पंहुचे और शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन के दल ने इस कार्यवाही के दौरान शहजाद अली द्वारा सरकारी भूमि पर बनाई गई 6 दुकानें,अब्दुल कलाम पिता इब्राहीम खान द्वारा मन्दिर के निकट बनाई गई बाथरुम तथा दिनेश,हीरालाल और भीमराज जाट द्वारा नाले के समीप किए जा रहे बाउण्ड्रीवाल के निर्माण को तोडा गया। इस कार्यवाही के दौरान एएसपी डा.इन्द्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

You may have missed