June 14, 2024

join BJP/अखिलेश यादव के लिए तगड़ा झटका ,भाजपा में शामिल होने के बाद बोंली अपर्णा यादव- शुरू से रहीं पीएम मोदी की प्रशंसक

नई दिल्ली,19 जनवरी(इ खबर टुडे)।तमाम अटकलों को विराम देते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (#AparnaYadav) बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें विधिवत सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपर्णा ने भाजपा का धन्यवाद दिया। बोलीं- मेरे लिए राष्ट्र हमेशा से प्राथमिकता रहा है।

मैं पीएम मोदी के कामों की प्रशंसक रही हूं। मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गई थीं और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है।

वहीं अभी यह साफ नहीं है कि चुनाव लडे़ंगी या नहीं? चुनाव लड़ेंगी तो किस सीट से? यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा अभी Aparna Yadav को टिकट न दे। चुनाव प्रचार में लगाए और सरकार बनने के बाद नई जिम्मेदारी सौंपे या एमएलसी बनाकर विधानसभा में ले आएं।

You may have missed