November 23, 2024

Leader Arrested : प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरफ्तार,दो दिन के पुलिस रिमांड पर,30 करोड़ से अधिक की खनिज राजस्व चोरी के मामले में फरार थे दिनेश जैन बोस

उज्जैन,18जनवरी(इ खबर टुडे /ब्रजेश परमार )। मंगलवार को उज्जैन जिले के महिदपुर रोड़ थाना पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बोस को गिरफ्तार किया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख की खनन चोरी का आरोप है। दिनेश जैन को महिदपुर न्यायालय में पेश करने पर वहां से 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

महिदपुर रोड थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन के अनुसार पुलिस ने खनिज राजस्व चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह फरार दिनेश जैन बोस को उनके निवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हे थाने लेकर आई, जहां से उन्हे महिदपुर में जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय ने पुलिस के तर्कों से सहमत होकर जैन को 20 जनवरी अपरांन्ह 4 बजे तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। महिदपुर रोड निवासी दिनेश जैन बोस पिता मांगीलाल जैन के खिलाफ सहायक खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने दिनेश जैन बोस के खिलाफ अगस्त 2021 में धारा 379, 414 और अवैध उत्खनन अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।जबसे ही जैन प्रकरण में फरार चल रहे थे।

थाना प्रभारी श्री जादौन ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को मय पुलिस दल के दिनेश जैन को उसके घर से गिरफ्तार किया । दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए का खनिज राजस्व चोरी का आरोप है। प्रकरण में न्यायालय में की गई समस्त अपील खरीज होने के बाद भी दिनेश जैन बोस ने अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं की। हाई कोर्ट के आदेश पर कलेक्टर द्वारा 16 जुन 2021 को सूचना पत्र जारी कर 7 दिन के अंदर 30 करोड रुपए से अधिक की जुर्माना राशि जमा करवाने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर भी संबंधित ने कोई अमल नहीं किया। यहीं कारण है कि खनिज अधिकारी की शिकायत के बाद कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

यह है मामला…

उल्लेखनीय है कि 29 मई 2014 को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने ग्राम बपैय्या में अवैध रेत खनन की शिकायत के बाद छापा मारा था। जांच के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बोस द्वारा अवैध रूप से खनन का मामला सामने आया था। खनिज विभाग ने प्रकरण बनाकर अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पेश किया था। सुनवाई के उपरांत वहां से 19 फरवरी 2016 को दिनेश जैन बोस पर अवैध खनन करने पर 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रूपए का अर्थदंड किया गया था।महिदपुर रोड़ निवासी प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बोस कांग्रेस नेता है, हालांकि दो बार पार्टी से बगावत कर महिदपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए। कमलनाथ सरकार बनने के बाद दिनेश जैन बोस को वापस कांग्रेस में लाया गया और उन्हे संगठन में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया ।

You may have missed