BSF Encounter : कूचबिहार में बीएसएफ और गौ तस्करो के बीच भिड़ंत,फायरिंग में दो बांग्लादेशी घुसपैठिये ढेर
कूचबिहार ,12 नवंबर (इ खबरटुडे)। गौ तस्करी की नीयत से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तस्करो को जब बीएसएफ ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आखिरकार बीएसएफ को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो बांग्लादेशियों की मौत हुई है। भारत और बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान बीएसएफ को अक्सर ऐसे ही मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है।
बीएसएफ ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। बचाव के लिए बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें दो स्मग्लरों के मारे जाने की खबर है।
बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के विवाद पर आज बंगाल में होगी चर्चा
पश्चिम बंगाल में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पहले ही राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने को लेकर विवाद जारी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले हैं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।