Hamidia Hospital Bhopal/घटना के बाद अब प्रशासन अपनी नाकामी छिपा रहा,धुएं से काला पड़ा नवजात का शव, बीमारी से मौत बता रहे डाक्टर
भोपाल ,11 नवंबर (इ खबरटुडे)।हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद अब प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए मासूमों की मौतों पर बहाने बना रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे चार दिन की नवजात बेबी आफ ललिला की मौत की पुष्टि डाक्टरों ने की।
डाक्टरों ने कहा कि मौत बीमारी से हुई है, न की आग लगने की घटना के चलते। स्वजन पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा गया। आग की घटना की वजह से शव पूरी तरह से काला पड़ गया था। धुआं शरीर पर साफ दिखाई दे रहा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया है कि नवजात की मौत दम घुटने से हुई है। इस तरह अब तक पांच नवजातों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दो के तो फेफड़े में भी धुएं की कालिख मिली है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन अभी हादसे में चार नवजातों की मौत ही बता रहा है। आग लगने की घटना के बाद से अब तक 11 नवजातों की मौत हो चुकी है।
आपबीती : बेटे का ठीक से मुंह भी नहीं देखा था
शादी के तीन साल बाद मेरा यहां बेटा पैदा हुआ था। अभी तो मैने उसे ठीक से देखा तक नहीं था। सोचा था अस्पताल से छुट्टी होगी तो जी भरकर उसे प्यार करूंगा। मेरा बेटा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।
डाक्टरों ने कहा था कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। वह पोस्टमार्टम कराने को भी तैयार नहीं थे, लेकिन हम अड़ गए तब बुधवार को पोस्टमार्टम कराया। शव पूरी तरह से काला पड़ा है। साफ नजर आ रहा है की धुएं की परत चढ़ी हुई है।
मैं भोपाल में ही रतनपुर का रहने वाला हूं। पत्नी ललिता ने रविवार को जेपी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। डाक्टरों ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था। आग की घटना के पहले ही हम हमीदिया पहुंच गए थे।
14 दिन से ठीक था बच्चा, फिर अचानक कैसे हालत बिगड़ी
अशोका गार्डन की रहने वाली हिना खान के 14 दिन के बच्चे की बुधवार दोपहर तीन बजे मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन इसे भी बीमारी से मौत मान रहा है, जबकि बच्चे के स्वजन का कहना है कि 14 दिन से बच्चा पूरी तरह से ठीक था, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने दम तोड़ दिया। सुल्तानिया अस्पताल में 26 अक्टूबर को बच्चे का जन्म हुआ था।
एक ही वार्मर पर रहे जुड़वा बच्चों की मौत में सिर्फ एक को हादसे के चलते मौत बताया
जैन मंदिर रोड भोपाल में रहने वाले अंकुश यादव की पत्नी रचना ने एक निजी अस्पताल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इनमें एक बच्चे की मौत को अस्पताल प्रबंधन ने आग की घटना की वजह से माना, जबकि दूसरे की मौत की वजह बीमारी बताया। हादसे के वक्त दोनों बच्चे एक ही वार्मर पर भर्ती थे। अंकुश ने कहा कि दूसरे बच्चे की मौत भी धुएं के कारण दम घुटने से हुई है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हादसे के कारण इनकी हुई मौत
— बेबी आफ सोनाली, निवासी-बाग सेवनिया भोपाल, उम्र- एक दिन, भर्ती- 8 नवंबर दोपहर तीन बजे
–बेबी आफ इरफाना, निवासी-काजी कैंप भोपाल, उम्र- तीन दिन, भर्ती- दो नवंबर सुबह छह बजे
–बेबी आफ शाजिया, निवासी-शाहजहानाबाद, उम्र-नौ दिन, भर्ती- 30 अक्टूबर दोपहर 12 बजे
–बेबी आफ रचना, निवासी-जैन मंदिर रोड भोपाल, उम्र-एक दिन, भर्ती-आठ नवंबर
हादसे के बाद इन नवजातों के सौंपे शव, पर बीमारी से मौत बताया
–बेबी आफ महक, निवासी-जहांगीराबाद भोपाल, उम्र-दो दिन, भर्ती- छह नवंबर शाम 6:20 बजे, मौत- आठ नवंबर सुबह 11:10 बजे
–बेबी आफ प्रबल, निवासी-विदिशा, उम्र- तीन दिन, भर्ती-पांच नवंबर शाम 5:30 बजे, मौत- आठ नवंबर शाम 4 बजे
–बेबी आफ तरुन्न्म, निवासी-ललिता नगर भोपाल, उम्र एक दिन, भर्ती-पांच नवंबर दोपहर 3 बजे, मौत- आठ नवबंर शाम 7 बजे
–बेबी आफ निकिता, बैरसिया भोपाल, उम्र- एक दिन, भर्ती- 29 अक्टूबर दोपहर 2 बजे, मौत नौ नवंबर सुबह 8:45 बजे
इनके अलावा बेबी आफ ललिता, बेबी आफ हिना और रचना की दूसरी जुड़वा बच्ची की मौत हुई है।
नोट- मौत का समय विभाग की एचओडी डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव के अनुसार