November 22, 2024

Police force deployed/जबलपुर के जुलूस में शामिल पत्थरबाज के घुसपैठिया होने की आशंका, पुलिस जल्द खोलेगी बड़ा राज, संवेदनशील क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात

जबलपुर,21 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। शहर की शांति व सुरक्षा व्यवस्था को भंग कर मछली मार्केट में कानून हाथ में लेने पर आमादा 24 असामाजिक तत्वों को पुलिस ने चिंहित कर लिया है। सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, धारा 144 का उल्लंघन, विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

जुलूस निकालने पर आमादा तत्वों ने सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर मंगलवार को जलते पटाखे फेंकने के बाद पथराव कर दिया था। जवानों पर तलवार से भी हमले की कोशिश की गई थी। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ कर अन्य बलवाईयों का पता लगाया जा रहा है।

इनके खिलाफ नामजद एफआइआर
पुलिस ने माेहम्मद जुनैन, जैकी, जीशान, फरहान खान, अमान खान, जिया खान, तनवीर अंसारी, रियाज, अजहर मंसूरी, सगीर, शेख रज्जाक, सैय्यद सोहेल अली, समीर, जिन्ना उर्फ अरशद, अहद, अशफाक, अशर्फी, वाजिद रजा, हसीब, रफीक, गुलाम रसूल, समीर मोटा, समीर पाया, जीशान ओबैसी, मोहम्मद जुनैन आदि के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। मोहम्मद जुनैन समेत पांच अरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

घुसपैठिया होने की आशंका
मंगलवार को मछली मार्केट में हुई घटना में शामिल तत्वों पर घुसपैठिया होने की आशंका जाहिर की गई है। घटना के बाद तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस तक इस आशय की खुफिया सूचना पहुंची है। हालांकि अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहरिया क्षेत्र में ऐसे तमाम लोगों ने डेरा जमा रखा है जो बाहर से आए हैं। मंगलवार को पुलिस बल पर जलते हुए बम व पटाखे फेंकने, पत्थर बरसाने तथा तलवार से हमला करने में बाहर से आए तत्व आगे रहे।

पुलिस बल तैनात
तनाव के बाद मछली मार्केट, मिलौनीगंज, हनुमानताल, गोहलपुर, रद्दी चौकी समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। मंडला व बालाघाट से सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां भेजी गई हैं। वहीं जिला बल के सैकड़ों जवान फिक्स पाइंट पर 24 घंटे ड्यूटी पर डटे हैं। हालांकि क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।

यह है मामला
मंगलवार को हजारों की तादात में जमा असामाजिक तत्व जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी थी। मछली मार्केट में तत्वों ने पुलिस पर जलते हुए बम व पटाखे फेंककर पथराव कर दिया। तलवार से भी हमला किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।

शहर की शांति व सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने का प्रयास करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज, फोटो व वीडियो के आधार पर विघ्न संतोषियों को चिंहित किया जा रहा है। एफआइआर दर्ज कर कुछ अरोपियो को पकड़ा गया है। घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक

You may have missed