December 25, 2024

robbery plan/डकैती की योजना बनाते 07 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, 02 चोरियो का 7 लाख रुपए कीमती माल बरामद

ujjain

उज्जैन,19 अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। नीलगंगा थाना पुलिस ने वाकणकर ब्रिज के आगे पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहे के पास बनी चाय की टापरी में डकैती की योजना बनाते हुए सात बदमाशो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से घातक हथियार एक देशी पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड के, एक फरसा, एक लोहे का पाईप, एक लकड़ी का डण्डा, 2 पेचकस, एक हाथ पाना, एक खंजर, एक चाकू आदि आला जरब बरामद हुआ है।

एएसपी शहर अमरेन्द्रसिंह के अनुसार आरोपीगण बड़नगर बायपास मेवाड़ा ढावे के सामने स्थित गुल्हाटी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियो को मौके पर जाकर गिरफ्तार किया व हथियार व अन्य आलाजरर बरामद किये। आरोपियोसे 01 देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा राउण्ड, आलाजरर 01 फरसा, 01 लोहे का पाइप, 01 लकड़ी का डण्डा, 02 पेचकस, 01 हाथ पाना, 01 खंजर 01 चाकू बरामद किये गये है।

गिरफ्तार आरोपियो में संजय उर्फ संजू भारती पिता भागीरथ भारती 23 साल एकता नगर ,सागर पिता राधेश्याम खालोटिया 20 साल निवासी शास्त्रीनगर,विशाल पिता मांगीलाल सूर्यवंशी 26 साल निवासी सार्थक नगर , हरीश पिता रमेशचंद्र लोधी 25 साल निवासी नागेश्वर नगर ,दीपक उर्फ चूहा पिता गुरुदेव सिंह जाट 21 साल निवासी कमला नेहरु नगर , सोनू काछी पिता कैलाश काछी 28 साल निवासी एकता नगर सभी निवासी उज्जैन एवं राहुल पिता दयाशंकर 24 साल निवासी शिन्दे का छावनी डोंगलपुरा थाना इन्द्रागंज जिला ग्वालियर हाल मालनवासा बाल न्यायालय के पीछे जिला उज्जैन को पकड़ कर गिरफ्तार किया है।

दो चोरियों का खुलासा –
आरोपियो ने पूछताछ के दौरान थाना नीलगंगा क्षेत्र की दो चोरियों का खुलासा किया है। थाना नीलगंगा के अपराधो में चोरी गए सोने के आभूषण किमती लगभग 6,50,000/- व चाँदी के आभूषण किमती लगभग 17,000/- रुपए एक एल.ई.डी किमती लगभग 25,000/- रुपए, बिडी सिगरेट के पैकेट किमती लगभग 25,000/- हजार व 6000/- रुपए की चिल्लर (सिक्के) बरामद किये गये है।आरोपियों ने 20जुलाई को फरियादी सोहन सिंह बघेल पिता भगवान सिंह निवासी 21 कृष्णाविहार कालोनी होटल पार्क पैलेस के पास उज्जैन ने उसके कृष्णा विहार स्थित मकान से एक एल.ई.डी. टीवी बीडी सिगरेट के पैकेट व चिल्लरचोरी करना कबूल किया है।

आरोपी राहुल बाथम, सोहन सिंह के यहां नौकरी करता था जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी प्रकार 28 जुलाई को फरियादी पूजा पति दिप्त कुमार त्रिपाठी निवासी सी-53 सार्थक नगर उज्जैन के यहां चोरी की वारदात हुई थी। आरोपियो से पूछताछ के दौरान आरोपी विशाल सूर्यवंशी, सागर, संजू उर्फ संजय, सोनू काछी, दीपक, हरीश ने सार्थक नगर मे पूजा के घर पर करीबके माह पूर्व रात के समय चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

आरोपियो की निशांदेही पर आरोपी सागर से सिर मे पहनने वाली सोने की स्कड़ी व एक जोड़ सोने की कान की झुमकी, आरोपी संजू से एक सोने की चैन व दो जोड़ बच्चो की चांदी की पायल एक जोड़ बड़ो की चांदी की पायल, तीन जोड़ चांदी की बिछिया, आरोपी सोनू से एक जोड़ सोने के कान के टाप्स, एक जोड़ कान के झूमके, आरोपी दीपकसे 4 सोने की अंगूठी, एक सोने के तार की नथ व नाक की तीन लौंग सोने की, आरोपी हरीश से एक सोने का मंगलसूत्र व आरोपी विशाल से एक सोने का नेकलेस कुल कीमती करीब साढे छ: लाख रूपये का बरामद किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds