Pakistan Terror Attack : पाकिस्तान को बड़ा झटका, आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा में आर्मी कैप्टन समेत 12 सैनिकों की हत्या की , कई लोगों को बनाया बंधक
नई दिल्ली,14 जुलाई(इ खबर टुडे )। इस्लामिक आतंकियों ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रक्षेत्र में हुए इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी आर्मी के एक कैप्टन और 11 सैनिकों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। यह भी बताया जा रहा है कि इलाके में काम करने वाले कुछ आम नागरिकों को आतंकवादियों ने बंधक भी बना लिया है। पाकिस्तानी सेना के मृतक आर्मी कैप्टन की पहचान कैप्टन अब्दुल बासित के तौर पर हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 15 सैनिक घायल भी हुए हैं।
इस हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने खुर्रम इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया की मानें तो कैप्टन बासित रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व कर रहे थे। हाफिज दौलत खान नाम के आतंकवादी के बारे में कहा जा रहा है कि उसने टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाले 6 कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया है।
पाकिस्तानी मिल्ट्री के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के हवाले से पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo TV ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। आईएसपीआर के हवाले से यह भी बताया गया है कि यहां सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चला था जिसके बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।