September 29, 2024

over-target vaccination/गुरुवार को रतलाम जिले के सभी विकासखंड में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन किया गया

महाअभियान में अब तक 68015 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया

रतलाम ,24 जून (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिले के सभी विकासखंड क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीके लगाए गए। सभी सेंटर पर 100 प्रतिशत से अधिक की लक्ष्य पूर्ति की गई।

तीसरे दिन हुआ 10590 का वैक्सीनेशन
गुरुवार को जिले में कुल 10590 लोगों को वैक्सीनेशन डोज लगाया गया। इनमें 18 से 44 वर्ष के 7462 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3126 लोग शामिल हैं। जिले में महाअभियान के तहत 21 जून से 24 जून तक कुल तीन टीकाकरण दिवस में 68 हजार 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को 4239 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। 18 से 44 वर्ष के 2955 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1284 व्यक्ति शामिल है। गुरुवार को क्षेत्र में 4010 व्यक्तियों के विरुद्ध 4239 व्यक्तियों को टीके लगाकर 105 प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की गई।

रतलाम शहर में गुरुवार को 1657 लोगों को टीके लगाए गए। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 1098 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 559 व्यक्ति शामिल हैं। रतलाम शहर क्षेत्र में 1640 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य था, इसके विरुद्ध 1657 लोगों को टीके लगाकर 101 प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की गई ।

महाअभियान में अब तक रतलाम शहर में लगे सर्वाधिक टीके
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 21 जून से 24 जून तक तीन टीकाकरण दिवसों में कुल 68 हजार 15 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 52 हजार 934 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 हजार 69 लोग शामिल हैं।

इस दौरान आलोट विकासखंड में 7321, बाजना विकासखंड में 4227, सैलाना विकासखंड में 5548, जावरा विकासखंड में 8250, पिपलोदा विकासखंड में 5602, ग्रामीण क्षेत्र में 14233 तथा रतलाम शहर में 22834 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन डोज लगाए गए।

जिले में कोविशील्ड के 2 लाख 87 हजार टीके लगाए गए
रतलाम जिले में अब तक कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों मिलाकर कुल 3 लाख 23 हजार 807 टीके लगाए गए हैं। इनमें कोवीशिल्ड की संख्या 2 लाख 87 हजार है जबकि 36 हजार 806 को कोवैक्सीन टीके लगाए गए हैं। कोवीशिल्ड के 2 लाख 55 हजार 432 प्रथम डोज तथा 31 हजार 559 सेकंड डोज लगाए गए हैं जबकि कोवैक्सीन के 27 हजार 222 प्रथम डोज एवं 9 हजार 584 सेकंड डोज लगाए गए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds