November 17, 2024

Corona Update 01 jun : मंगलवार को मिले केवल 19 कोरोना पाजिटिव, 22 मरीज डिस्चार्ज हुए,दो की मौत

रतलाम,01 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण अब तेजी से घटता जा रहा है। मंगलवार को जिले में केवत 19 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है,जबकि दो व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। वही मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज भर्ती मरीजों की संख्या 137 हो चुकी है। जिनमे से 102 मरीज पॉजिटिव है।

प्रशासनिक बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार,मंगलवार को जिले में कुल 27 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें 11 रतलाम शहर के है,जबकि शेष ग्रामीण इलाकों के है। वही बिलपांक के 50 वर्षीय पुरुष और अशोक नगर रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 307 हो चूका है।

मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर मंगलवार को 22 व्यक्ति अपने घर लौटे । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 12 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 44 पर पेशैंट हैं।

एचडीयू में 172 बैड में 37 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 55 पर पेशेंट हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 04 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 137 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 102 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 413 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5711, करंट स्टाक 312 है।

You may have missed