Good News : स्वास्थ केन्द्र का स्टाफ हुआ संक्रमित तो टीम ने संभाला मोर्चा
रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। म.प्र. जन अभियान परिषद के ‘मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान से जुडकर वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिये जनजातीय विकासखण्ड बाजना के ग्राम रावटी के युवा महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
रावटी पर्यावरण, सांस्कृतिक एवं ग्राम उत्थान संस्था द्वारा ग्राम में सैकडों मास्क वितरण, वेक्सीनेशन, सेनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी, गिलोय वितरण, जन जागरण का कार्य टीम कर रही थी। इसी दौरान नगर में संचालित स्वास्थ केन्द्र के कई स्वास्थ कर्मी भी संक्रमित हुऐ तो बचे हुऐ स्वास्थकर्मियों पर कार्य का दबाव आने लगा, तब प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मानव संसाधन की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिये टीम ने कार्य करना प्रारंभ किया।
स्वास्थ केन्द्र पर आने वालों कि थर्मल स्क्रीनिंग, ओपीडी में आने वालों का पंजीयन कार्य में सहयोग तथा समय-समय पर आवश्यकतानुरूप कार्यो में सहयोग किया गया। टीकाकरण को सफल बनाने के लिये दूसरे टीके के लिये लिस्ट अनुसार सैकडों जनों को कॉल कर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर रही है। संस्था अध्यक्ष अवधेश प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि संस्था के युवाओं ने आगे आकर सेवा कार्य करने के लिए संकल्पित होकर रावटी तहसील केंद्र एवम आसपास के ग्रामो में कोरोना बढते प्रभाव को कम करने के लिये अपने नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए एवम सुरक्षा के साथ तहसील केंद्र पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने का कार्य कर रहे है। युवा की यह टोली बिना हिचकिचाहट के नगर के कई केंद्रों पर सेवा के कई सारे कार्य कर रही है।