November 27, 2024

आयुष औषधालयों में प्रतिदिन कोविड 19 से बचाव हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण जारी

रतलाम ,10अप्रैल (इ खबरटुडे)। संचालनालय आयुष भोपाल मध्य प्रदेश एवं उज्जैन संभागीय अधिकारी डॉ प्रदीप कटियार के निर्देशानुसार दिनांक 10 अप्रैल 2021 को विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर शा.जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम में आए हुए रोगियों एवं उनके परिजनो को कोविड 19 व्याधि से बचाव हेतु होमियोपैथी औषधि “आर्सेनिक एल्ब”का निःशुल्क वितरण किया गया।

चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ इंतेखाब मंसूरी द्वारा आमजन को कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क लगाना,दो गज़ की दुरी का पालन करना,बार बार हाथ धोना आदि अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई।डॉ मंसूरी के द्वारा बताया गया कि कोविड 19 से बचाव हेतु औषधीय काढ़े का वितरण भी चिकित्सालय में प्रतिदिन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी शास आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि इसके साथ ही जिले के समस्त आयुष औषधालयों में प्रतिदिन कोविड 19 से बचाव हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा रतलाम जिले के समस्त नागरिको को औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed