Advocate Memorandum अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन (देखें लाइव विडीयो)
रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। सीहोरा के न्यायालय परिसर में दिनदहाडे एक वकील को गोली मार कर हत्या का प्रयास किया जाने से प्रदेशभर के अधिवक्ता लामबन्द हो गए है। प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के आïव्हान पर गुरुवार को वकीलों ने कलेक्टोरेट पंहुचकर ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि सीहोरा के अभिभाषक सूर्यभान सिंह पर 22 मार्च के दिन न्यायालय परिसर में घुसकर अज्ञात नकाबपोशों ने गोली से फायर कर उनकी हत्या का प्रयास किया। इस घटना के बाद से राज्य अधिवक्ता परिषद ने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का आव्हान किया। इसी क्रम में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार के नेतृत्व में बडी संख्या में अभिभाषक गण कलेक्टोरेट पंहुचे। अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार नवीन गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अधिवक्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की। ज्ञापन का वाचन जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष राजीव उबी ने किया। इस मौके पर अभिभाषक संघ के सचिव प्रकाश राव पंवार,सहसचिव विकास पुरोहित,संतोष त्रिपाठी समेत बडी संख्या में अभिभाषक गण उपस्थित थे।