Corona Night curfew कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भोपाल, इंदौर में नाईट कर्फ्यू,रतलाम समेत आठ शहरो में रात 10 बजे बंद होंगे बाजार,कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी
भोपाल,16 मार्च (इ खबर टुडे )। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इंदौर और भोपाल में नाईट कर्फ्यू और 8 अन्य शहरो में रात्रि 10 बजे तक बाजार बंद करने का फैसला किया है।
CM शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया कि भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू रहेगा। इसके जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद करा कर शहर में कर्फ्यू जैसे स्थिति रहेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र की ओर आने वाले यत्रियो की थर्मल स्केनिंग की जाएगी महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को एक हफ्ता आइसोलेशन में भी रहना होगा।