December 27, 2024

PM Modi की तारीफ के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आए गुलाम नबी आजाद, कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला

श्रीनगर,02 मार्च(इ खबरटुडे)।  प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (Narendra Modi) की तारीफ के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने मंगलवार को जम्मू में गुलाम नबी आजाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनको पार्टी से निकालने की मांग की.

कार्यकर्ताओं ने की पार्टी ने निकालने की मांग
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘ये बदकिस्मती है गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया, लेकिन आज जब पार्टी का समर्थन करने का समय है, तो उन्होंने बीजेपी के साथ दोस्ती की. वह डीडीसी चुनाव (DDC Election) प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर नहीं आए, लेकिन अब यहां आकर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds