दर्दनाक हादसा:सड़क पर बने बेतरतीब चैंबर से टकराई बुलेट, वकील की मौत
उज्जैन,28 फरवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। सड़क के बीच बने बेतरतीब सीवर चैंबर ने एक युवा वकील की जान ले ली। शनिवार देर रात को वकील अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाकर बुलेट से घर लौट रहा था। इसी दौरान इंदौर गेट क्षेत्र में चैंबर से उसकी बुलेट टकराई गई। दुर्घटना में वकील की मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।महाकाल पुलिस ने बताया कि अक्षत पुत्र उमेश शर्मा 23 वर्ष निवासी क्षीरसागर वकील था। शनिवार को वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए इंदौरगेट स्थित होटल गया था। रात करीब दो बजे अक्षत अपनी बुलेट क्रमांक एमपी 13 इवी 9460 से हरिफाटक ब्रिज से इंदौरगेट की तरफ आ रहा था।
उसके दोस्त दूसरे वाहन पर साथ चल रहे थे। इस दौरान दुर्घटना हुई। बुलेट चैंबर से टकराने के बाद 50 फीट दूर तक गई। अक्षत उछलकर डिवाइडर से जा टकराया। उसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां उपजार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूर्व विधायक का इकलौता पोता था
स्वजन ने बताया कि अक्षत वकालत करता था। उसके दादा नारायण प्रसाद शर्मा महिदपुर के पूर्व विधायक रहे। साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके। पिता पेट्रोल पंप कारोबारी है। अक्षत उनका इकलौता पुत्र था।
लापरवाही ने ले ली जान
इंदौरगेट क्षेत्र में हालही में सीवरेज लाइन बिछाने का काम हुआ था। इसी दौरान सीवर चैंबर बनाया गया। चैंबर की रिंग सड़क की सतह से करीब 5 इंच ऊपर है। अक्षय का वाहन इसी से टकराया और दुर्घटना हुई। मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम किया है। अगर कोई निर्माण संबंधी शिकायत दर्ज कराता है तो जांच कर कायमी करेंगे।