Ratlam/ महामहिम राज्यपाल द्वारा रायल कालेज की एम.बी.ए. छात्रा सारिका दलवी स्वर्ण पदक से सम्मानित
रतलाम ,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। रायल इंस्टीट्युट आफ मेनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टेडीज, रतलाम में संचालित मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर (एम.बी.ए.) की छात्रा सारिका दलवी को मध्यप्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा दो गोल्ड मेडल प्रदान किये गये ।
जानकारी देते हुए रॉयल महाविद्यालय के प्रबंधन संकाय के एचओडी डॉ. प्रवीण मंत्री ने बताया कि रॉयल महाविद्यालय की छात्रा ने सम्पूर्ण विक्रम विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. पाठ्यक्रम में टॉप कर, विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित 24वें दीक्षान्त समारोह में छात्रा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षान्त समारोह में छात्रा सारिका दलवी को दूसरा गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ। ‘‘स्व. श्री हसनात कुरैशी स्मृति” गोल्ड मेडल भी राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया।
दीक्षान्त समारोह के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह, विधायक पारस जैन, कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. यू.एन. शुक्ल आदि मौजूद थे।
छात्रा की इस उपलब्धि पर, रॉयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्युशंस के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर द्वय डॉ. उबेद अफजल, चर्चिल गुगालिया तथा प्राध्यापकगण डॉ. अमित शर्मा, प्रो. प्रफुल्ल उपाध्याय, प्रो. विरदा वारसी, प्रो. विजय सोनी ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।