रतलाम के कब बुलबुल छात्र-छात्राओं का हुआ राष्ट्र स्तरीय गोल्डन ऐरो अवार्ड में चयन
22 फरवरी को नई दिल्ली में मिलेगा अवार्ड
रतलाम,18 फरवरी( इ खबर टुडे)।भारत स्काउट एवं गाइड रतलाम के कब बुलबुल छात्र-छात्राएं म.प्र. का नेतृत्व करते हुए 22 फरवरी को नई दिल्ली में गोल्डन अवार्ड प्राप्त करेंगे। इसमें स्टार फोर्ड स्कूल के 7 कब छात्र एवं 4 बुलबुल छात्राओं का चयन किया गया है।
इस गोल्डन अवार्ड में हमजा शेख, बंश गांधी, अर्थव कुलकर्णी, हार्दिक प्रजापति, आरव शर्मा, प्रणवसिंह नरुका, भुवनेश गेहलोत, शैली परिहार, कु. नव्या शाह, राईना शैख, आराध्या पालीवाल को गोल्डन ऐरो अवार्ड मिलेगा। स्टार फोर्ड स्कूल के राजेश पटवा, कब मास्टर श्रीमती अरुणा पटवा फलांक लीडर इनका नेतृत्व करेंगे।
गोल्डन ऐरो अवार्ड में चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, स्काउट एवं गाइड मुख्य आयुक्त डा. सुलोचना शर्मा, अजय तिवासी, सहायक संचालक लक्ष्मण देवडा, डीओसी धीरज सोनी, सुरेन्द्र कुमार भट्ट, कैलाशचन्द्र व्यास, जगदीशचन्द्र डोडिया ने शुभकामनाएं दी हैं।