बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में रतलाम में बजरंग दल ने आक्रोश प्रकट करते हुए सौपा ज्ञापन :देखिए वीडियो
रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। दिल्ली में बीते दिन राम मंन्दिर निर्माण के लिए धन संग्रहण कर रहे रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के बाद पुरे देश में आक्रोश दिखाई दे रहा है। रविवार को पुरे देश में बजरंग दल द्वारा सभी जिलों में आक्रोश जताया गया। इस बीच आज रतलाम में भी बजरंग दल ने घटना के विरोध में नारे लगाते हुए कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौपा ।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए राम भक्तो द्वारा निधि संगठन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए युवा घर-घर जाकर राशि एकत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा भी धन संग्रहण कर रहा था जिस पर दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की मोहल्ले के मुस्लिम युवकों द्वारा घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
वही दिल्ली में कई जगह हिंदू युवाओं को पर हमले किए जा रहे हैं जिसके विरोध में रतलाम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम रतलाम नायब तहसीलदार नवीन गर्ग को ज्ञापन सौपा गया साथ ही इस तरह हिन्दू युवाओ पर हमला करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। आक्रोश प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में रिंकू शर्मा के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई।