November 1, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन

रतलाम,08 फरवरी (इ खबर टुडे)। भाजपा की मंडल इकाइयों एवं वार्ड कार्यकर्ताओं ने रतलाम में म.प्र. का दूसरा सबसे बड़ा 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में 1800 करोड़ की लागत का निवेश क्षेत्र स्वीकृत कराने एवं अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपए समर्पित करने पर विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन किया।

अभिनंदन समारोह महामण्डलेश्वर श्री चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज के सानिध्य में हुआ। इसमें विधायक श्री काश्यप ने रतलाम के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प व्यक्त किया। अभिनंदन समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, करणधीर्य बड़गोत्या, कृष्ण कुमार सोनी एवं आदित्य डागा ने श्री काश्यप को साफा पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्हें इस मौके पर अभिनंदन पत्र भी भेंट किया।

समारोह में सभी मंडलों के पदाधिकारियों एवं वार्ड कार्यकर्ताओं ने अनुशासन पूर्वक श्री काश्यप के प्रयासों से हो रहे रतलाम के विकास का सम्मान किया। इससे पूर्व पांचों मंडल अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित कर विधायक श्री काश्यप द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह के आरंभ में कार्यकर्ताओं के समक्ष आगामी पांच सालों में होने वाले विकास कार्यों का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत हुआ।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व निगम अद्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, संतोष पोरवाल, दिनेश शर्मा, बद्रीलाल परिहार, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सह संयोजक अनिता कटारिया, आई.टी. प्रकोष्ठ के सह संयोजक सोमेश पालीवाल, समाजसेवी मोहनलाल भट्ट सहित पार्टी व मोर्चा, प्रकोष्ठ, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह का संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया।

रतलाम को मालवा का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र बनाएंगे : काश्यप
अभिनंदन समारोह में विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम की जनता ने दो बार विधायक चुनकर उन्हें जो दायित्व सौंपा था उसकी पूर्ति में वे कभी पीछे नहीं रहेंगे। यह सम्मान उनका नहीं उस दायित्व का ही सम्मान है वे तो सिर्फ एक निमित्त मात्र है। श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा इस बार हर मायने में अलग रहा है। नगर निगम आगामी पांच वर्षों में शहर को क्या देगा इसका प्रजेंटेशन उन्होंने देखा और शासन की तरफ से होने वाले कार्यों को आगे बढ़ाया।

रतलाम में 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में 1800 करोड़ की लागत से जो नया निवेश क्षेत्र बनेगा वह रतलाम की वर्तमान भौगोलिक आकार से दूगना होगा। केंद्र सरकार द्वारा देश में 7 बड़े निवेश क्षेत्र बनाने की घोषणा की गई है। जहां 1-1 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। म.प्र. सरकार ने रतलाम को इस कार्य के लिए चुन लिया है। श्री काश्यप ने शहर में सड़कों के नव निर्माण, मेडीकल कॉलेज के साथ सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटल के निर्माण, गरीबों के आवास, झुग्गी मुक्त रतलाम के प्रयास और व्यापार वृद्धि की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक विकसित और युवाओं के भविष्य का रतलाम बनाने के लिए वे संकल्पित है। रतलाम को मालवा का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र बनाएंगे, जिससे उसे पुराना वैभव पुन: प्राप्त होगा।

विधायक के प्रति जनता का ऐसा लगाव कहीं नहीं देखा : चिदम्बरानंदजी

अभिनंदन समारोह में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी म.सा. ने आशीर्वचन में कहा कि वे कई वर्षों से रतलाम में आ रहे हैं और देश भर में कई स्थानों पर जाते हैं, लेकिन विधायक के प्रति जनता का ऐसा लगाव कहीं नहीं देखा। शहर विधायक चेतन्य काश्यप को जनता ने जो दायित्व सौंपा है। उसका वे बखूबी निर्वाह कर रहे हैं। इतने कम समय में रतलाम को बदलने की जो कोशिश उन्होंने कि है वह किसी विधायक ने नहीं की होगी।

स्वामीजी ने कहा कि कर्म के प्रति निष्ठा और दायित्व निर्वाह करते हुए देश में उन्हें दो ही व्यक्तित्व नजर आए जिनमें पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बदल दिया है, दूसरे व्यक्ति रतलाम विधायक श्री काश्यप है जिन्होंने शहर की तस्वीर बदल दी है। विकास के साथ आस्था की भी श्री काश्यप में गहरी पेठ है। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का समर्पण इसका प्रमाण है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds