शेयर मार्केट एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शिक्षिका से 50 लाख की धोखाधड़ी
उज्जैन,01फ़रवरी(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। अलखनंदा नगर में रहने वाली शासकीय स्कूल की अतिथि शिक्षिका विनीता पिता कमलसिंह चौहान के साथ परिचितों ने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। उनसे एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में एक वर्ष में अलग-अलग समय पर रुपये लेकर चुना लगा दिया गया। नानाखेड़ा पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार अलखनंदा नगर निवासी हालमुकाम आरके होम्स देवास रोड के पति मंदसौर में शासकीय शिक्षक हैं। विनीता शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनके पति के परिचित महेन्द्र गोस्वामी पिता हरि गोस्वामी निवासी सनावद खरगोन ने वर्ष 2019 में एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में रुपये लगाकर कम समय में अधिक रुपये कमाने की बात कही और अपने दोस्त पंकज पिता बुलचंद खानचंदानी निवासी लवकुश आवास विहार सुखलिया से परिचय कराया। पंकज और महेन्द्र की बातों में आकर विनीता चौहान ने एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपये लगाने का मन बनाया।
उन्होंने 10 जुलाई 2019 से लेकर 17 जून 20 तक अलग-अलग समय में पंकज व महेन्द्र के कहने पर शेयर मार्केट में कुल 50 लाख रुपये इन्वेस्ट किये, लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ और रुपये डूब गये। विनीता चौहान ने उक्त लोगों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने लौटाने से इंकार कर दिया।इसके बाद शिक्षिका ने थाने में आवेदन देकर उनके साथ हुई धोखाधडी को बताया जिस पर पुलिस ने जांच कर आरोपितों के विरूद्ध रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार पंकज खानचंदानी इंदौर में कैपिटल शेयर रिसर्च एडवाइजरी कंपनी चलाता है। उसका ऑफिस भी इंदौर में ही स्थित है। उसके द्वारा लोगों को शेयर मार्केट में किस कंपनी के शेयर खरीदना है इस संबंध में जानकारी दी जाती है। विनीता से भी अलग-अलग समय में कुल 50 लाख रुपये अलग-अलग माध्यम से लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराये गये।
-शेयर मार्केट एडवायजरी कंपनी के संचालक ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया,शिक्षिका से एकाउंट में पैसा चेक के माध्यम से लेकर धोखाधडी की गई है-अमरेन्द्र्रसिंह,एएसपी शहर ,उज्जैन