सीसीटीवी की निगरानी में होगी व्यापमं परीक्षा
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने दिये निर्देश
भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 12, ( इ खबरटुडे) व्यापमं द्वारा करवायी जाने वाली चयन परीक्षाओं के लिये केन्द्र बनाने में ऐसी शैक्षणिक संस्थाओं को प्राथमिकता दी जायेगी, जहाँ सीसीटीवी केमरे लगे हैं। इन केन्द्रों को परीक्षा करवाने के लिये राशि भी अधिक दी जायेगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात व्यापमं के चेयरमेन एम.एम. उपाध्याय के साथ चर्चा में कही। इस दौरान संचालक व्यापमं तरूण पिथौड़े भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी केमरे नहीं हैं, वहाँ पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवायी जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग के पदों के लिये भर्ती परीक्षा का केलेण्डर बनायें। श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापमं की छवि सुधारने के लिये हरसंभव उपाय करें। उन्होंने कहा कि उपायों को सख्ती से लागू भी किया जाये।
व्यापमं के चेयरमेन श्री उपाध्याय ने कहा कि विभिन्न विभाग में तृतीय वर्ग के रिक्त पदों की जानकारी ली जा रही है। इन रिक्त पदों के लिये अतिशीघ्र चयन परीक्षा करवायी जायेगी।