September 28, 2024

Social Service : महेश्वर से भागे और रतलाम में भटक रहे मानसिक रोगी को मीडिया की मदद से घर पहुंचाया समाजसेवी गोविन्द काकानी ने

रतलाम,25 दिसम्बर (इ खबर टुडे )। घर से भागे महेश्वर निवासी एक मनोरोगी युवक को समाजसेवी गोविन्द काकानी Social Service ने मीडिया की मदद से उसके परिजनों को सौंपा। श्री काकानी ने बताया की मीडिया के सक्रीय सहयोग के चलते इस तरह के कई मनोरोगियों को अब तक सुरक्षित उनके घरो तक पहुंचाया जा सका है। श्री काकानी ने हाल ही में रतलाम में भटक रहे महेश्वर निवासी मनोरोगी जयदेव पिता हीरालाल ब्राह्मण के परिजनों से संपर्क कर उनके सुपुर्द किया।

साक्षी पेट्रोल पंप के पास त्रिमूर्ति नगर में भटक रहे मानसिक रोगी जयदेव पिता हीरालाल ब्राह्मण निवासी महेश्वर जिला खरगोन उम्र 30 वर्ष को सब्जी वालों ने अपने पास बिठाकर चाइल्डलाइन के फील्ड ऑफिसर अरुण भल्ला को संपर्क किया| उन्होंने उसकी उम्र 30 वर्ष होने पर अपने पास रखने से मना किया क्योंकि चाइल्ड लाइन में 18 वर्षों से कम उम्र के बच्चों का ही प्रावधान है| ऐसे में उन्होंने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी को संपर्क किया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया |

समाजसेवी काकानी ने उन्हें जयदेव को अस्पताल पुलिस चौकी लाने का कहा |अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचने पर प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा एवं टीम द्वारा उसे विश्वास में लेकर उसे जानकारी एकत्रित की एवं उसके महेश्वर वाले पते पर महेश्वर थाने के पुलिस हेड कांस्टेबल रविंद्र पटेल को जानकारी देकर उसके घर भिजवाया |
पिता ने तत्काल उसको मंदसौर में ढूंढ रहे परिवार सदस्य गोलू राम सिंह को जयदेव के रतलाम जिला अस्पताल पुलिस चौकी होने की जानकारी से अवगत कराया |वे 2 घंटे में मोटरसाइकिल से रतलाम जिला चिकित्सालय पहुंच गए|

परिवार से प्राप्त जानकारी अनुसार मनोरोगी जयदेव को इलाज हेतु इंदौर बाणगंगा अस्पताल माता कृष्णा देवी आठ दस दिन पहले लेकर गई थी |जहां पर उसे रखने के लिए अस्पताल वालों ने मना किया और एक माह की दवाई देकर रवाना कर दिया| मनोरोगी ने घर लौटते वक्त घरवालों की इस कार्यवाही से नाराज होकर चुपके से निकल गया |तब से घरवाले इसे इधर-उधर ढूंढ रहे थे |कल घर पहुंचने के बाद घरवालों से संपर्क हुआ| उन्होंने रतलाम की समाजसेवी जनता, चाइल्ड हेल्पलाइन ,अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक शर्मा एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी का ह्रदय से आभार माना|

समाजसेवी गोविंद काकानी ने मीडिया बंधु का धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया द्वारा लगातार इस प्रकार के प्रकरणों में विस्तृत रूप से जनता तक जानकारी पहुंचाई जा रही है| उसी के कारण आम जनता में जागरूकता पैदा हुई है और उसी के परिणाम स्वरूप मनोरोगियों को त्वरित घर भेजने की कार्यवाही संभव हो पा रही है|
इसी सेवा प्रकल्प के तहत देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिल काकानी एवं मित्र दीपक डोसी (डोसी केमिस्ट) द्वारा मनो रोगियों के लिए वस्त्र एवं दैनंदिन आवश्यक सामग्री मेल मेडिकल वार्ड एवं मनोरोगी वार्ड हेतु सचिव गोविंद काकानी के माध्यम से प्रदान की गई|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds