December 25, 2024

DDC Election Result 2020: डीडीसी चुनाव के शुरुआती रुझानों में अब तक BJP 7, गुपकार 11, कांग्रेस 2

vote

जम्मू-कश्मीर,22 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। DDC Election Result जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद यानी (District Development Council) के चुनाव के लिए मतों की गिनती 22 दिसंबर, मंगलवार को 9 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में BJP 7, गुपकार गठबंंधन 11 (NC+PDP) आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं।

बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी व अन्य दलों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया है। बैलेट से हुए इन चुनावों का पहला परिणाम दोपहर तक आएगा। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जम्मू कश्मीर के कमिश्नर केके शर्मा ने यह जानकारी दी है। यह चुनाव इसलिए यादगार रहा है क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भाजपा को भी इन चुनावों में बड़ी उम्मीद है। उसके कई दिग्गज नेताओं ने जम्मू के साथ की कश्मीर में खूब पसीना बहाया है। आठ चरण की शांति पूर्ण वोटिंग के बाद अब नतीजे पर पूरे देश की नजर है। कई दिग्गज नेताओं ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है, जिनमें दो दर्जन पूर्व मंत्री, विधायक और एमएलसी शामिल हैं। DDC की कुल 280 सीटों का रिजल्ट आना है।

DDC चुनाव परिणाम में इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर: पूर्व राज्यसभा सदस्य त्रिलोक सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाम चौधरी, शक्ति परिहार, शब्बीर खान, एजाज अहमद, पूर्व विधायक शोएब लोन अपनी पार्टी, भाजपा के पूर्व विधायक प्रो. गारू राम, भारत भूषण, कांता अंदोत्रा, पीडीपी के एजाज मीर, पूर्व एमएलसी शहनाज गनेई, मोहम्मद अकरम प्रमुख, पूर्व निर्दलीय विधायक चरणजीत सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक जगजीवन लाल, अब्दुल गनी मलिक के पूर्व मंत्री मिर्जा अब्दुल रशीद के बेटे परवेज मिर्जा, जावेद राणा के बेटे जिशान राणा, पूर्व विधायक आरएस पठानिया की पत्नी जूही मन्हास, पूर्व विधायक हर्ष देव की पत्नी मंजू सिंह।

किस चरण में कितने फीसदी मतदान

पहला चरण: 51.76%
दूसरा चरण: 48.62%
तीसरा चरण: 50.53%
चौथा चरण: 50.08%
पांचवां चरण: 51.20%
छठा चरण: 51.51%
सातवां चरण: 57.22%
आठवां चरण: 83.5%

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds