कस्तुरबा नगर टंकी से होगी ऐतिहासिक शुरूआत, विधायक श्री काश्यप करेंगे नियमित जल वितरण का शुभारंभ
रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।विधायक रतलाम शहर माननीय चेतन्य काश्यप 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे कस्तुरबा नगर टंकी से क्षेत्रवासियों को नियमित जल वितरण का शुभारंभ करेंगें। नगर निगम द्वारा इसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दो दिनों से क्षेत्र में नियमित जल वितरण की टेस्टिंग की जा रही थी, जो सफल रही।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि विधायक चेतन्य काश्यप ने अक्टूबर माह के दौरान थावरिया बाजार टंकी के लोकार्पण समारोह में नगर निगम को शहर में फिर से नियमित जल वितरण की शुरूवात करने का लक्ष्य दिया था।
निगम द्वारा इस पर लगातार कार्य कर पाइप लाइन के लिकेज सुधारे गए और अन्य तकनीकी तैयारियां पूरी कर प्रायोगिक रूप से पहले कस्तुरबा नगर टंकी से नियमित जल वितरण का निर्णय लिया गया हैं। इसके बाद शहर में स्थित अन्य टंकियों से नियमित जल वितरण आरंभ होगा और पूरे शहर में रोज पानी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि विधायक चेतन्य काश्यप ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में शहर में नियमित जल वितरण आरंभ कराने का संकल्प व्यक्त किया था। सोमवार से यह संकल्प पूरा होने जा रहा है। कस्तुरबा नगर टंकी के बाद नगर निगम द्वारा दीनदयाल नगर टंकी से नियमित जल वितरण आरंभ किया जाएगा। इससे शहर के चार वार्डों के 15 हजार से ज्यादा रहवासियों को रोज पानी मिलेगा।
विधायक श्री काश्यप के निर्देशानुसार बाद में नगर निगम द्वारा सभी क्षेत्रों में नियमित जल वितरण की शुरुवात की जाएगी। एक सप्ताह में इस व्यवस्था की समीक्षा कर धीरे-धीरे पूरे शहर को नियमित पानी देने की योजना पर होगा ।
प्रारंभ में कस्तूरबा नगर टंकी से क्षेत्र को दो जोन में बांटकर नियमित जल वितरण होगा। जोन एक में कस्तूरबा नगर गली नं. 8, मनीष नगर, मोहन नगर टॉवर वाली रोड, मोहन नगर 27 ब्लॉक, टेलीफोन नगर, भगत सिंह नगर, रंजीत नगर, सुंदरवन कॉलोनी आदि शामिल रहेंगे, जबकि जोन दो में कस्तूरबा नगर गली नं. 1 से 7, कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग, राम मंदिर से सज्जन मिल गेट तक की कस्तूरबा नगर तरफ वाली पट्टी, एमबी नगर, सेंट्रल प्लाजा, पदम श्री वाली रोड, सज्जन मिल चाल, कल्पतरू कॉलोनी, शक्ति नगर, प्रियदर्शनी नगर, आदर्श नगर, राजू नगर, बसंत विहार, सज्जन मिल गेट के अंदर जल वितरण होगा।