November 20, 2024

माँ भादवा के मंदिर में लगी चांदी की पोलिशिंग कार्य कर रतलाम लौटा श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति का दल

रतलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। हमारे देश में कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जहाँ माता चमत्कारी मूर्ति के रूप में विराजमान हैं। माता की एक ऐसी ही चमत्कारी मूर्ति है ‘भादवा माता धाम’ में। इस मंदिर में भादवा माता सुंदर चांदी के सिंहासन पर विराजमाना हैं। जिसकी पोलिशिंग कार्य कर श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति का दल रतलाम लौट चूका है ।

समिति सदस्य मनीष शर्मा और संदीप कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था। हमारे द्वारा पवित्र प्राचीन मंदिरो में लगी चांदी की मूर्तियों ,छत्तर ,चांदी दरवाजो के पोलिशिंग कार्य किया जाता है। पूर्व में समिति के सदस्यों द्वारा उज्जैन महाकाल और मंदसौर के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पोलिश कार्य किया जा चूका है। समिति द्वारा सभी मंदिरो में निःशुल्क पोलिशिंग कार्य करने की जानकारी के साथ समिति के सदस्यों के नम्बर होते है। जिसके बाद मंदिर संचालको द्वारा उन्हे पोलिशिंग कार्य के लिए आमंत्रित किया जाता है।

माँ भादवा के मंदिर में लगी चांदी की पोलिशिंग कार्य करने के बाद समिति के सदस्यों में एक अलग ही आनंद की अनुभूति देखने को मिली। समिति के सदस्यों ने बताया कि ‘भादवा माता धाम मंदिर संचालक द्वारा उनका कार्य पूरा होने के बाद सम्मान किया गया। मनीष ने बताया कि माँ के मंदिर में सेवा देने का मौका समिति को पहली बार मिला है।

मनीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रूद्र महाकाल सेवा समिति में 11 लोग सदस्य है, जो मदिरो में पोलिश का कार्य निःशुल्क करते है। वही सभी सदस्य कॉलेज के छात्र है। समिति में जयेश पांचाल ,जितेंद्र सिलावट, मयंक सिसोदिया ,नितिन राठौड़ ,अरुण गोस्वामी समेत मनीष शर्मा और संदीप कसेरा समेत कई लोग मौजूद है।

You may have missed