रतलाम में कोरोना खतरे की ओर :एक साथ आये 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज
रतलाम,21जुलाई (इ खबरटुडे)।कोरोना को लेकर रतलाम जिले की स्थिति अब चिंताजनक होती जा रही है।जिले में लगातार कोरोना मरीजों के आकड़ो में वृद्धि हो रही है। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। लेकिन आम-जनता अपनी लापरवाही से बाज आने को तैयार नहीं है। जिले में लगातार पांचवे दिन भी बड़ी सख्या में कोरोना मरीज सामने आये है । जिसमे कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या 15 बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के साईं नगर से 23 वर्षीय युवती तथा 54 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव पाये गये है। इसके अलावा रतलाम के बीचलावास 39 वर्षीय महिला ,राजीव नगर का 29 वर्षीय पुरुष ,पैलेस रोड की 14 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय तथा 19 वर्षीय युवती तथा 45 वर्ष की महिला ,जावरा का 44 वर्षीय पुरुष ,आलोट के कायस्थ मोहल्ले का 29 वर्षीय पुरुष, 7 वर्षीय बालिका ,50 वर्षीय महिला ,65 वर्षीय पुरुष एवं ताल के 58 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 323 हो चुकी है। वही इनमे कोरोना के एक्टिव मामले 87 है।