भाई की खुदकुशी के गम में बहन ने जहर खाया, मौत
सिवनी मालवा,19 जुलाई (इ खबरटुडे)।भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नजदीक है। ऐसे में भाई की खुदकुशी की खबर सुनकर बहन के जहर खाने का मामला लोकचर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा कस्बे में शासकीय महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र भूपेंद्र लोवंशी ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
भाई की मौत से व्यथित होकर उसकी बड़ी बहन नेहा लोवंशी ने जहर खा लिया था। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। रविवार को भाई के अंतिम संस्कार के बाद ही दोपहर में नेहा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मध्यम वर्गीय किसान परिवार के दोनों होनहार बच्चों की मौत से पूरा कस्ब शोक में है। माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य सदमे के कारण कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
नेहा निजी स्कूल में शिक्षका थी। लॉकडाउन के कारण कॉलेज व स्कूल बंद हैं इसलिए दोनों भाई-बहन परिजनों के साथ घर पर रह रहे थे। एसडीओपी सौम्या अग्रवाल व थाना प्रभारी संजय चौकसे का कहना है कि अभी परिजनों व पड़ोसियों के बयान लेने की प्रक्रिया चल रही है। युवक के आत्महत्या करने का कोई कारण पता नहीं चला है। पिता भागवत लोवंशी ने बताया कि उनका पूरा परिवार हंसता-खेलता था।
बेटी के खुदकुशी करने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। उनके दो बेटे व चार बेटियां हैं। खेतीबाड़ी से परिवार का गुजारा हो जाता है। नेहा से बड़ी दो बहनों का विवाह हो गया है, भूपेंद्र से छोटा एक भाई व एक बहन है। पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि यह परिवार एक आश्रम से जुड़ा है।
परिवार के सदस्य नियमित रूप से आश्रम में जाते थे। पुलिस आश्रम के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। बहन-भाई की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर क्या वजह थी कि दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार अब दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल से कुछ खुलासा हो सकता है।
दोनों के ही मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। परिवार सिवनी मालवा के एक आश्रम से जुड़ा था। आश्रम के लोगों से भी पूछताछ होगी। नेहा और भूपेंद्र दोनों कॉलेज की पढ़ाई कर चुके थे। आर्थिक स्थिति भी अच्छी थी। फिर आखिर क्या वजह रही कि दोनों ने घातक कदम उठाए।