कोरोना वायरस : लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, बीते 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए मरीज आए सामने
नई दिल्ली,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद Covid-19 संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है, पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.
यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों में 38902 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,077,618 पहुंच गई है, वहीं 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है.
जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 26816 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी जरूर हुआ है लेकिन पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. अब तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 677423 हो चुकी है.
अगर राज्यवार आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस संक्रमित राज्यों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में यहां 8348 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4807, कर्नाटक में 4537, आंध्र प्रदेश में 3963 और असम में 2272 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिनों तक इस लिस्ट में दिल्ली और उत्तर प्रदेश लगातार बने हुए थे लेकिन असम में बढ़ते मामलों में दोनों राज्यों को पीछे कर दिया है.
मृतकों के मामले में महाराष्ट्र चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 144 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. वहीं कर्नाटक में 93, तमिलनाडु में 88, आंध्र प्रदेश में 52 और दिल्ली में 26 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ली है.