November 26, 2024

‘योद्धाओं’ पर कोरोना ‘अटैक’, 10 डॉक्टर व 18 नर्सेस सहित 36 पॉजिटिव

ग्वालियर ,17जुलाई (इ खबर टुडे)। कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर, नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टाफ पर भी कोरोना अब अटैक कर रहा है। चिंता की बात यह है कि कोरोना अस्पताल से अब योद्धाओं (मेडिकल स्टाफ) के घरों तक पहुंचने लगा है।

ऐसे में मेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ परिजन के लिए भी चिंता बढ़ गई है। जिले में अब तक 9 डॉक्टर एवं 15 नर्सेस सहित निजी अस्पतालों के करीब 25 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। जबकि तीन डॉक्टरों के परिजन भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

कब कौन कैसे हुआ संक्रमित

संस्थानः जयारोग्य अस्पताल
संक्रमितः मेडिसिन विभाग के दो जूनियर डॉक्टर, एक इंटर्न, एक रेसीडेंट। वहीं न्यूरोलॉजी के एक रेसीडेंट, न्यूरोसर्जरी के फिजियोथैरेपिस्ट एवं दंत रोग विभाग के एक रेसीडेंट कोरोना के शिकार हुए हैं।

कारणः तीन डॉक्टर तो कोरोना वार्ड या कोल्ड ओपीडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए हैं। जबकि एक मंदसौर से लौटने पर संक्रमित मिला था। न्यूरोलॉजी एवं दंत रोग विभाग में ओपीडी चालू है। ऐसे में किस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं यह बताना मुश्किल है।

संस्थानः कुलैथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुरार प्रसूति गृह की चिकित्सक

संक्रमितः खेड़ापति निवासी पत्नी मुरार प्रसूति गृह में चिकित्सक हैं, जबकि पति कुलैथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक हैं। पत्नी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पति भी संक्रमित पाए गए हैं। पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों बच्चों की जांच कराई गई, जिसमें वह भी संक्रमित पाए गए हैं।

कारणः मुरार प्रसूति गृह में महिला चिकित्सक के संपर्क में रोज कई महिलाएं आती हैं। वहीं डिस्पेंसरी में भी प्रतिदिन कई मरीज आते हैं। ऐसे में संक्रमण का सोर्स पता नहीं चल सका है।

संक्रमितः न्यूरोलॉजी में एक रेसीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
परिजन तक पहुंचाः डॉक्टर के बाद परिजनों ने जांच कराई, जिसमें माताजी, दोनों बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर खुद भी क्वारंटाइन हैं। वर्तमान में विभाग में केवल एचओडी के भरोसे ही ओपीडी का संचालन हो रहा है।

संक्रमितः स्टाफ में करीब आठ लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें नर्सेस, बाई एवं अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

कॉलोनियों तक पहुंचा संक्रमणः कर्मचारी जिन कॉलोनियों में निवास करते थे, वहां भी अब संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो चुका है। सुभाष नगर इलाके में ही अब तक 6 मरीज मिल चुके हैं।

परिवार तक पहुंचा संक्रमणः डॉक्टर एवं उनकी पत्नी संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर की भतीजी जेएएच में मेडिसिन विभाग में चिकित्सक हैं। परिवार में बीते रोज भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में:
कार्डियोलॉजीः
यहां पर सात कर्मचारी एवं 4 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें नर्सेस, सफाई कर्मचारी और टैक्नीशियन आदि शामिल हैं।

न्यूरोलॉजीः एक स्टाफ नर्स एवं दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद न्यूरोलॉजी वार्ड को बंद करना पड़ा था।

ट्रेवल हिस्ट्रीः जेएएच की दो नर्सेस जबलपुर एवं इंदौर से लौटकर आई थी। जब जांच कराई तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

You may have missed