कोरोना संक्रमण: 63 हजार से ज्यादा स्पाट फाइन वसूला गया
रतलाम,16जुलाई (इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। गुरुवार को भी 63 हजार 900 रूपए नगरीय निकाय, पुलिस तथा राजस्व विभाग के अमले द्वारा वसूले गए।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले ने बताया कि गुरुवार को नगर निगम रतलाम के अमले द्वारा 22 चालान बनाए जाकर 22100 रूपए वसूले गए। नगर पालिका जावरा में 108 चालान बनाकर 6300 रूपए, अलोट में 16 चालान बनाकर 800 रूपए स्पाट फाइन किया गया। इसी तरह नगर परिषद बड़ावदा में 1000, पिपलोदा में 1800, नामली में 3800, सैलाना में 4000 तथा धामनोद में 2800 रुपए स्पॉट फाइन वसूला गया।
राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में 28 हजार 600 रूपए गुरुवार को स्पॉट फाइन किया गया। रतलाम में 3900, जावरा में 6800, पिपलोदा में 3100, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 2000, सैलाना में 8900, रावटी में 3200 तथा आलोट में 700 स्पॉट इन किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा 12600 रूपए का गुरुवार को सपोर्ट फाइन किया गया। रतलाम में पुलिस विभाग द्वारा 5000, पिपलोदा में 1100, सैलाना में 5000 तथा बरखेड़ाकला थाने द्वारा 1500 रुपए स्पॉट फ़ाईन किया गया।