सिविल हास्पिटल के सैफ्टी टैैंक की सफाई के दौरान महीनों पुरानी लाश मिलने से सनसनी
रतलाम,20 जून (इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय के एक सैफ्टी टैैंक की सफाई के दौरान महीनों पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश बुरी तरह सड चुकी थी और इसकी शिनाख्त कर पाना संभव नहीं था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,जिला चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड के पिछले हिस्से में बने एक सैफ्टीटैैंक की शनिवार को सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान सैफ्टी टैैंक में एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश बुरी तरह सड चुकी थी। सैफ्टीटैैंक में लाश नजर आते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे।
प्रत्यक्षदर्शियोम के मुताबिक, मरने वाले ने गर्म जैकेट पहन रखा था,इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाश सर्दियों के मौसम से इस टैैंक में पडी होगी। लम्बे वक्त तक सैफ्टी टैैंक में पडे रहने से लाश बुरी तरह सड चुकी है और इसकी शिनाख्त होना संभव नहीं है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के बारे में कोई भी अंदाजा लगाना संभव नहीं है। शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पलिंग की मदद ली जाएगी।