रतलाम पुलिस अब करेगी आनलाईन सुनवाई
वेबसाइट के जरिए होगा पुलिस से जुडी समस्याओ का हल
थानो और एसपी आफिस के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश मे पहली बार रतलाम पुलिस ने आम जनता के लिए आनलाईन शिकायत निवारण की सुविधा उपलब्ध करवाई है । www.ratlampolice.com पर बिना थाने या एसपी कार्यालय के चक्कर लगाए बिना ही लोग अब जनसनुवाई के आवेदन आनलाईन कर सकेगें। शुक्रवार को पुलिस कन्ट्रोलरूम पर उज्जैन रेंज के आईजी वी मधुकुमार एवं एसपी डॉ जीके पाठक ने वेबसाईट का लोकार्पण किया। आईजी श्री कुमार ने रतलाम पुलिस की अभिनव पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह वेबसाईट आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगी । आईजी ने रतलाम एसपी को बधाई देते हुए कहा कि आनलाईन काम को बढ़ावा देने से काम मे तेजी आएगी तथा थाना प्रभारी एवं संबधित जांच अधिकारी लबे समय तक किसी जांच को पेंडिग नही रख सकेगें। एसपी डॉ जीके पाठक ने कहा कि जनसुनवाई मे आवेदन देने के बाद आवेदन पर कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए आवेदक को अब भटकने की जरूरत नही होगी और आवेदक अपने आवेदन पर कार्रवाई की जानकारी ऑनलाईन ही जान सकेगा ।
ऐसे होगा काम
रतलाम पुलिस की इस अभिनव वेबसाइट को रतलाम के ही कम्प्यूटर विशेषज्ञ हिमांशु जोशी ने विकसित किया है। इस मौके पर श्री जोशी ने वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। श्री जोशी ने बताया कि रतलाम पुलिस की वेबसाईट www.ratlampolice.com पर जनसुनवाई के आप्शन में जाकर आवेदक को अपना नाम ,पता और मोबाईल नम्बर के साथ अपनी शिकायत टाईप करना होगी । शिकायत टाईप करने के बाद आवेदक को तुरंत शिकायत नम्बर आंवटित हो जाएगा। शिकायत के बाद एसपी आफिस की स्पेशल सेल उसको संबधित थाने में ट्रांसफर कर देगी। थाना प्रभारी संबधित जांच अधिकारी को जांच सौंपने के बाद शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई एवं जांच स्थिति दर्ज करेगा। जांच अधिकारी का पदनाम एवं मोबाईल नम्बर भी वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। श्री जोशी ने बताया कि इस वेबसाइट पर आने वाले निदों में कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। श्री जोशी के इस उत्कृष्ट सहयोग के लिए आईजी मधुकुमार व एसपी डॉ.जीके पाठक ने श्री जोशी व उनकी संस्था प्रांजल इन्फोरमेशन टैक्ालाजी की सराहना की।
पासपोर्ट एवं शस्त्र लाइसेंस की जानकारी भी
रतलाम पुलिस की बेवसाईट पर न केवल शिकायतो का निवारण किया जाएगा,बल्कि पुलिस से जुड़ी अन्य सेवाओ को भी इससे जोड़ा गया है । पासपोर्ट एवं शस्त्र लाईसेंस की जानकारी के लिए भी आवेदक को बारबार एसपी आफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेगें। आवेदक कार्रवाई की स्थिति वेबसाइट पर ही जान सकेगें। इसके अलावा वेबसाईट पर प्रत्येक थाने की जानकारी के साथ पुलिस की महिला सेल,सीनियर सीटीजन हेल्प लाईन सहित सभी सेवाओ एवं थानो के बीट प्रभारियो के मोबाईल नम्बर भी प्रदर्शित होगें।