November 23, 2024

तीन नए कोरोना संक्रमित मिले,तीनों अलग अलग इलाकों के,तीन नए कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बनेंगे,37 हुई कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

रतलाम,31 मई (इ खबरटुडे)। शहर में फिर से तीन नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैैं। तीन नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 37 हो गई है। तीनों संक्रमित अलग अलग क्षेत्रों के है,इसलिए अब तीन नए कन्टेनमेन्ट क्षेत्र राजस्व कालोनी,काटजू नगर और दयानन्द मार्ग पर बनाए जाएंगे।

रविवार दोपहर को मेडीकल कालेज से तीन युवकों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई। इन तीन रोगियों में एक 22 वर्षीय युवक राजस्व कालोनी से, दूसरा 25 वर्षीय युवक महर्षि दयानन्द मार्ग (धानमण्डी) से और तीसरा 26 वर्षीय युवक काटजू से है। उक्त तीनों युवक पूर्व में कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीज के करीबी मित्र है। उक्त रोगी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान इन तीनों को क्वारन्टीन किया गया था और इनके सैम्पल लिए गए थे। उक्त तीनों की पाजिटिल रिपोर्ट आने के बाद तीनों को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इनके परिजनों को क्वारन्टीन कर उनके भी सैम्पल्स लिए जा रहे हैैं। उक्त तीनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
इन तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 37 हो गई है। इनमें से 32 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं तथा दो पहले से मेडीकल कालेज में उपचार रत हैैं। तीन नए मरीजों के आने के बाद अब एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 05 हो गई है।
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजस्व कालोनी,काटजू नगर और दयानन्द मार्ग को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए सील किया जा रहा है।

You may have missed