November 23, 2024

कमिश्नर ने लिया स्कूल चलें हम अभियान का जायजा

ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

रतलाम 26 जून (इ खबरटुडे)। कमिश्नर शिवशेखर शुक्ला ने आज जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर स्कूल चलें हम अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर निर्मल कुमार उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत  अर्जुनसिंह डावर, एसडीएम रतलाम  सुनील झा, तहसीलदार  वीरेन्द्र कटारे तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण निर्मल कुमार श्रीवास्तव एवं जनपद सीईओ श्री जैन भी मौजूद थे।
अपने दौरे में कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीधे बच्चों से संवाद स्थापित कर स्कूल चलें हम अभियान के बारे में जानकारी ली। तदुपरांत उन्होंने शिक्षकों से भी अभियान से जुडे सवाल किये और महत्वपूर्ण तथ्यों का ब्यौरा लिया। ग्राम नौगावांकला के स्कूल में कमिश्नर श्री शुक्ला के कक्षा में पहुंचते ही सभी बच्चों खड़े होकर उन्हें गुडमॉर्निंग की। शिक्षकों ने बताया कि पहली कक्षा में कुल 28 बच्चों ने स्कूल में प्रवेश लिया है। इस सम्बन्ध में शिक्षकों ने जानकारी दी कि अभियान के तहत स्कूल में दाखिले में एक भी बच्चा छूटा नहीं है। इस स्कूल में प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने की जानकारी मिलने पर कमिश्नर ने अवकाश स्वीकृति की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा जानना चाहा कि क्या प्रधानाध्यापक का अवकाश आवेदन मंजूर हो चुका है।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकारी ली। शिक्षकों की सुनने के बाद वे सीधे बच्चों से मुखातिब हुए और मध्यान्ह भोजन के बारे में सवाल किये। बच्चों ने बताया कि उन्हें दोपहर में स्कूल में भोजन प्राप्त होता है। पूडी-सब्जी के बारे में पूछे जाने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें परसों ही पूड़ी-सब्जी मिली थी। गुरू-शिष्य के बीच आत्मीयता के रिश्तों का भी परीक्षण हुआ। शिक्षक  प्रेमशंकर नागर ने कहा कि वे सभी बच्चों को नाम से जानते हैं। वे बड़ी संख्या में बच्चों के नाम कामयाबी से बताने में सफल हुए। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रतिदिन सुबह होने वाली प्रार्थना के बाद लाउडस्पीकर के जरिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के प्रसारण की व्यवस्था है। सभी बच्चे समवेत स्वर में इनका गायन करते हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने शिक्षक श्री प्रेमशंकर नागर की प्रशंसा की तथा अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय को उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। शिक्षकों ने बताया कि कक्षा 5वीं के बाद किसी भी बच्चे ने स्कूल नहीं छोडा है। श्री शुक्ला ने उपस्थिति पंजी भी चैक की और जनशिक्षक के शाला में आने की बाबत् भी जानकारी ली। खेत सड़क योजना तथा अन्य विकास योजनाओं के बारे में ग्रामीणों ने कमिश्नर श्री शुक्ला से अनुरोध किया। कमिश्नर ने जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं किचन शेड में पहुंचकर भोजन तैयार करने की प्रक्रिया भी देखी। हालाकि बच्चों से पूछताछ के बाद कमिश्नर ने नियमित रूप से खाना नहीं मिलने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री डावर को निर्देश दिए कि वे मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की पुख्ता मानिटरिंग करवाएं तथा आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बच्चों से नि:शुल्क पाठय-पुस्तकें मिलने की बाबत भी जानकारी ली और इस पर संतोष व्यक्त किया। मुख्य सड़क पर जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा रास्ते की जरूरत बताई गई। कमिश्नर ने सम्बन्धित अधिकारियों को इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव और पटवारी को निर्देशित किया कि वे सप्ताह में एक दिन जनसुनवाई करें और सामने आने वाली शिकायतों का निपटारा भी करें। श्री शुक्ला ने गांव में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धित उपयंत्री से बारीकी से पूछताछ की।

श्री शुक्ला ने नित्यानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोसवास का भी निरीक्षण किया। यहां जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री शुक्ला को जानकारियां दी। उन्हें बताया गया कि प्रायमरी के 69 बच्चों में से 61 को प्रवेश दिया जा चुका है। कमिश्नर ने जानना चाहा कि दूसरे गांव से आने वाले बच्चों के संदर्भ में मॉनिटरिंग की क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी। श्री शुक्ला ने बच्चों के भोजन की व्यवस्था की भी पडताल की। उन्होंने खाना बनते देखा और बन रहे पुलाव को भी चखा। उन्होंने भोजन व्यवस्था की प्रशंसा की। कमिश्नर ने कक्षा 9 में पहुंचकर बच्चों से सवाल किये और उनकी पाठय-पुस्तकें भी देखीं। पूछे जाने पर बच्चों ने श्री शुक्ला को बताया कि संस्कृत उन्हें कठिन नहीं लगती और उनकी समझ में आ जाती है। इस कक्षा में श्रीमती निर्मला द्विवेदी बच्चों को संस्कृत पढ़ा रही थीं।  स्कूल के मुआयने के दौरान कमिश्नर ने स्कूल के पीछे बाउण्ड्रीवाल के निर्माण के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा दिया और शिक्षकों की उपस्थिति बाबत् आरंभ किये गए मां सरस्वती पोर्टल के बारे में भी उन्हें बताया। यहां कमिश्नर ने छात्राओं को सायकिल के लिए चेक भी वितरित किए।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने शासकीय हाईस्कूल सेजावता का भी मुआयना किया। यहां उन्होंने विशेष रूप से विभिन्न कक्षाओं में दाखिला लेने वाले बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। यहां सेजावता से बांगरोद सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाईप लाईन फूट जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। ग्रामीणों ने स्कूल के द्वार को भी ठीक कराने का आग्रह किया। श्री शुक्ला ने इस बारे में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को निर्देश दिए। स्कूल में बेहद पुराने जीर्ण-शीर्ण कक्ष को तोड़ने की कार्यवाही के बारे में भी कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव को कमिश्नर ने निर्देशित किया। प्राचार्या श्रीमती ममता अग्रवाल ने बताया कि 98 के लक्ष्य के विरूद्व कैचमेन्ट के 75 बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है। इस बारे में और प्रयास किये जा रहे हैं।

You may have missed