एक और कोरोना पाजिटिव मरीज मिला,सुभाष नगर का है कोरोना संक्रमित,सुभाष नगर होगा सील
रतलाम,22 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के मामले में रतलाम के लिए कभी खुशी कभी गम वाला सिलसिला चल रहा है। कल यानी गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की खबर आई थी,तो आज फिर से एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। चिंता का विषय यह है कि उक्त कोरोना संक्रमित एक नए इलाके सुभाष नगर का है इसलिए अब सुभाष नगर को भी सील किया जाएगा।
शुक्रवार को मेडीकल कालेज से 33 ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई,जिनमें से 32 सैम्पल तो नेगेटिव मिले लेकिन सुभाष नगर निवासी एक 25 वर्षीय युवक का सैम्पल पाजिटिव पाया गया। उक्त युवक गले में दर्द और बुखार की शिकायत होने से जिला चिकित्सालय के कोविड ओपीडी में इलाज कराने आया था,जहां उसका सैम्पल लिया जाकर जांच के लिए भेजा गया था। रोगी युवक को उसी दिन से आइसोलेट कर दिया गया था। आज कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रोगी को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उसका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है।
उक्त कोरोना पाजिटिव सामने आने के बाद रतलाम में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 31 हो गई है। इनमें से 27 रोगी ठीक होकर घर जा चुके है,जबकि एक अन्य रोगी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार दो कोरोना संक्रमित अब तक मेडीकल कालेज में भर्ती थे,लेकिन अब इनकी संख्या तीन हो चुकी है।